बिहार में मीट-भात की लड़ाई पहुंची कोर्ट तक, जदयू ने सम्राट चौधरी पर कराया केस, 22 मई को सुनवाई
सम्मान भोज को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि उक्त महाभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मटन-चावल और शराब परोसा गया. इस बयान पर मुंगेर न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां जदयू के प्रदेश सचिव संतोष सहनी ने मुकदमा दर्ज कराया है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से महागठबंधन कार्यकर्ताओं के सम्मान में आयोजित भोज को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा शराब परोसे जाने के कथित बयान पर सियासी पारा गरम है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच जदयू के प्रदेश सचिव संतोष सहनी ने मुंगेर न्यायालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दायर कराया है.
ललन सिंह कराया था भोज का आयोजन
प्रदेश सचिव संतोष सहनी ने मुकदमा दर्ज कराने बाद पत्रकारों को बताया कि 14 मई को पोलो मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह ने महागठबंधन के कार्यकर्ता के लिए सम्मान भोज का आयोजन किया था. जिसमें मटन- चावल व शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी थी.
सम्राट चौधरी ने कही शराब परोसे जाने की बात
सम्मान भोज को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि उक्त महाभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मटन-चावल और शराब परोसा गया. इस बयान पर मुंगेर न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा संख्या 527 सी / 23 है. उन्होंने बताया कि मुकदमा 17 मई को ही दर्ज हुआ और दंडाधिकारी द्वारा 22 मई 2023 को मुकदमे की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया गया है.
भाजपा का धंधा अनाप-शनाप बयान देना
संतोष सहनी एवं मनोरंजन मजूमदार ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनर्गल बयानबाजी ओछी राजनीति का हिस्सा है. वैसे इनका धंधा ही अनाप-शनाप बयान देने का है. लेकिन इस बार जदयू नेता व कार्यकर्ताओं के चक्कर में वह फंस चुके हैं. इसी प्रकार उनके हर एक मर्यादाहीन और अपमानजनक बयान का जवाब कानूनी रूप से जदयू कार्यकर्ता देते रहेंगे.
Also Read: जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने राबड़ी से छह घंटे की पूछताछ, 1 घंटे का लंच ब्रेक, इन सवालों के पूछे जवाब
शराबबंदी को लागू करने के लिए सख्ती से अभियान चलाया गया है
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनहित में शराबबंदी कानून लाया और इसे एक मिशन के रूप में लेकर सख्ती से लागू कराने के लिए अभियान चलाया गया है. इस कानून का भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देकर अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सम्मान भोज में उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ से भाजपा नेता बौखला गये और अनाप-शनाप निचले स्तर का बयान देना शुरू किया है. इन्हें जदयू कार्यकर्ता एवं नेता सबक सिखाने का काम करेंगे.