Loading election data...

‘LJP की औकात नहीं, हमें बीजेपी ने हराया’- JDU के पूर्व बाहुबली विधायक बोगो सिंह का बड़ा आरोप

JDU Former MLA Bogo singh Big statement on bihar chunav : बिहार चुनाव की सियासी तपिश अभी भी जारी है. राज्य में जेडीयू के खराब परफॉर्मेंस पर अब बाहुबली नेता और पूर्व विधायक बोगो सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मटिहानी से पूर्व विधायक बोगो सिंह ने दावा किया है कि उन्हें लोजपा ने नहीं जबकि बीजेपी ने हराया. बोगो सिंंह आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 9:19 PM

Bihar News in Hindi : बिहार चुनाव की सियासी तपिश अभी भी जारी है. राज्य में जेडीयू के खराब परफॉर्मेंस पर अब बाहुबली नेता और पूर्व विधायक बोगो सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मटिहानी से पूर्व विधायक बोगो सिंह ने दावा किया है कि उन्हें लोजपा ने नहीं जबकि बीजेपी ने हराया. बोगो सिंंह आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.

जी न्यूज से बात करते हुए बोगो सिंह (Bogo Singh Bihar) ने कहा कि बिहार में जहां भी जेडीयू उम्मीदवार हारे हैं, उन जगहों पर जमीनी स्तर पर गठबंधन काम नहीं किया. बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि ये सब प्री प्लान के तहत हुआ. बता दें कि मटिहानी सीट से बोगो सिंह करीबी मुकाबले में चुनाव हार गए

बैठक में शामिल होने से पहले जदयू के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को हराने का काम भाजपा ने किया है. इसबार के चुनाव में लोजपा-भाजपा भाई-भाई का नारा चल रहा था. इसका खामियाजा जदयू को भुगतना पड़ा. जदयू की हार के लिए भाजपा सौ फीसदी जिम्मेवार है

लोजपा उम्मीदवार से हारे थे बोगो सिंह- बता दें कि बोगो सिंह बेगूसराय जिले के मटिहानी (Matihani) विधानसभा सीट लोजपा के राज कुमार सिंह से हार गए थे. इस चुनाव में राज कुमार सिंह को कुल 61364 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नरेन्द्र नाथ सिंह उर्फ बोगो सिंह को 61031 मत मिले हैं.

जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक – बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में हार की समीक्षा करने के उद्देश्य से जेडीयू ने आज राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के कद्दावर नेता भी शामिल है. बैठक में सभी हारे हुए प्रत्याशी को बोलने का मौका दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होगा.

Also Read: Sarkari Naukri in Bihar: चुनावी वादों पर अमल शुरू, नीतीश कैबिनेट की हर बैठक में नौकरी को प्राथमिकता, जानें अब तक कितने पद किए गए मंजूर

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version