23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सरकार से JDU के समर्थन वापस लेने की खबर निकली झूठी, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी सफाई

JDU withdraws support to BJP: जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया.

बुधवार शाम खबर आई की जेडीयू ने मणिपुर की भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और अब राज्य विधानसभा में जेडीयू का एकमात्र विधायक विपक्ष की बेंच पर बैठेगा. लेकिन शाम होते-होते ही इस पूरे मुद्दे पर पार्टा ने इसका खंडन कर दिया. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह भ्रामक और निराधार खबर है. पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया है.

हम एनडीए के साथ: JDU

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस पूरे मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह भ्रामक और निराधार खबर है. पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से मुक्त कर दिया है. हमने एनडीए का समर्थन किया है और हमारा समर्थन है.” मणिपुर में एनडीए सरकार आगे भी जारी रहेगी. मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से कोई संवाद नहीं किया, उन्हें (मणिपुर जेडीयू प्रमुख) ने अपनी मर्जी से पत्र लिखा था. अनुशासनहीनता पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर पदमुक्त कर दिया गया है. हम एनडीए के साथ हैं और राज्य इकाई राज्य के विकास के लिए मणिपुर के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी.”

जेडीयू एमएलए को माना जाए विपक्षी विधायक

बता दें कि 4 बजे के करीब जो खबर आई उसमें बताया गया था कि बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड की मणिपुर इकाई ने प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है. इसलिए हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को सदन में विपक्षी विधायक माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें: हम कहीं नहीं जा रहे, मरते दम तक रहेंगे PM मोदी के साथ, बिहार के पूर्व सीएम ने क्यों कही ये बात?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें