17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022 में अब JDU की भी एंट्री, जानें जदयू किस दल के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी

गुजरात चुनाव 2022 में अब जदयू की भी एंट्री हो गयी है. गुजरात में जदयू और बीटीपी पार्टी का गठबंधन हुआ है. बीटीपी प्रमुख के दावों के अनुसार, जदयू के साथ गठबंधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे.

गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के घमासान में अब जनता दल युनाइटेड (JDU) की भी एंट्री हो गयी है. बिहार में आमने-सामने होने के बाद अब गुजरात में भी जदयू-भाजपा एक दूसरे से टकराएगी. गुजरात चुनाव के लिए भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ जदयू का गठबंधन हुआ है. जिसकी जानकारी बीटीपी पार्टी के अध्यक्ष छोटूभाई बसावा ने दी है.

बीटीपी के साथ गठबंधन

गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब जदयू ने भी एंट्री मारी है. जेडीयू यहां गठबंधन के तहत मैदान में उतरेगी. पार्टी ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ यहां गठबंधन किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीटीपी पार्टी के अध्यक्ष छोटूभाई बसावा ने यह जानकारी दी है.

चुनाव प्रचार करने गुजरात जाएंगे नीतीश कुमार!

बीटीपी और जदयू गठबंधन के तहत गुजरात में चुनाव लड़ेंगे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करने गुजरात जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दावा खुद बीटीपी प्रमुख छोटूभाई बसावा ने किया है.

बीटीपी के दो विधायक अभी गुजरात विधानसभा में

बता दें कि बीटीपी के दो विधायक अभी गुजरात विधानसभा में हैं. भरूच के झघड़िया और नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा सीट पर बीटीपी का कब्जा है. हाल में ही बीटीपी ने आम आदमी पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया.

Also Read: बिहार विधानसभा उपचुनाव: नहीं बदली दलीय स्थिति, राजद अब भी सबसे बड़ी पार्टी, जानें किसके कितने सदस्य
12 उम्मीदवारों की घोषणा

वहीं गुजरात की 12 विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने उम्मीदवार भी तय कर लिये हैं. रविवार को इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी गयी है. इन सीटों में 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पार्टी ने 27 एसटी-आरक्षित सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.

संस्थापक छोटूभाई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे

बीटीपी के संस्थापक छोटूभाई वसावा झघड़िया विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं. बीटीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा उनके बेटे हैं जो डेडियापाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हैं. छोटूभाई वसावा ने जदयू को अपना पुराना साथी बताया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें