Loading election data...

भाजपा के लोगों की तरह जदयू वाले भविष्यवक्ता नहीं, बोली शीला मंडल- नीतीश कुमार का काम बोलता है

बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे हमलोग भाजपा के लोगों की तरह भविष्यवक्ता नहीं हैं, इसलिए उसे संख्या में नहीं बांध सकते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 9:04 PM

पटना. बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे हमलोग भाजपा के लोगों की तरह भविष्यवक्ता नहीं हैं, इसलिए उसे संख्या में नहीं बांध सकते. सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए पार्टी कार्यालय में आयोजित ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल जी ने कहा कि बिहार और देश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम बोलता है, हमारे नेता कोई भी काम वोट के लिए नहीं करते, बल्कि वो वोटर की चिंता करते हैं.

भाजपा के लोग सिर्फ ठगने का काम कर रहे

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विपक्ष तो हर बात पर सवाल उठाती है, परन्तु जनता सब देख और समझ रही है. भाजपा के लोग सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं. वो लोग पूरे देश में सांप्रदायिक व जातीय तनाव फैलाने के एजेंडा पर काम कर रहे हैं. दूसरों का कोई भी काम उन्हें अच्छा कैसे लगेगा ? दूसरी ओर, मुख्यमंत्री का विश्वास जनता के लिए काम करते रहने में है, वो जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार तत्पर रहते हैं. वो किसी के साथ भेदभाव नहीं करते. आज उनके द्वारा चलाई गयी अनगिनत योजनाएं पूरे देश में एक मिसाल बन चुकी हैं, जिनका अनुसरण केंद्र व अन्य राज्य की सरकारें कर रही हैं.

टैम्पू को सीएनजी में कन्वर्ट कराने के लिए अनुदान

परिवहन मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार सरकार सभी जिलों में सीएनजी एवं इलेक्ट्रोनिक बसों के परिचालन को बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है. पटना सहित कई क्षेत्रों में सीएनजी बसों का परिचालन शुरू हो चूका है, जैसे- जैसे जिन क्षेत्रों में सीएनजी पाइपलाइन बिछती जाएगी, वहां के लिए सीएनजी बसें चलायी जाएंगी. हमलोग टैम्पू को सीएनजी में कन्वर्ट कराने के लिए अनुदान भी दे रहे हैं. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमलोगों ने कई स्थानों पर अन्तर्राज्यीय बस सेवा शुरू की है, आने वाले समय में इसे और चढ़ाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version