एनडीए से अलग होते ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लगाए गंभीर आरोप,कहा- बीजेपी ने किया हमेशा अपमानित

एनडीए से अगल होने से पहले नीतीश कुमार के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए से अगल होने के कारण बताए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जदयू को खत्म करने की साजिश रची रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 3:18 PM

बिहार में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच जदयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया. इसके लिए मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने आवास पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी के विधायक और नेता शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जदयू को खत्म करने की साजिश रची रही है. बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी गठबंधन तोड़ रही है. हालांकि इसका औपचारिक एलान अभी नहीं किया गया है.

वहीं पार्टी के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2020 में पीठ में छूरा घोंपा गया. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा. आज ही इस्तीफा और आज ही बिहार में नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाएगा. ललन सिंह के बयान से ये साफ हो गया है कि अब किसी भी कीमत पर जदयू भाजपा के साथ रहने के लिए राजी नहीं है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार से सोमवार की शाम बात की थी. हालांकि की दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी.

बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे ललन सिंह

ललन सिंह बीजेपी पर लगातार हमला करते आ रहे हैं. बिहार में जब 30 और 31 जुलाई को बीजेपी ने अपने पार्टी की बैठक की थी तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि हर पार्टी को अधिकार है कि वो चुनाव की तैयारी करे. उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि हमलोग तो बिहार में 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी केवल 200 सीटों पर तैयारी क्यों कर रही है.

Next Article

Exit mobile version