कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सोमवार देर शाम कई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी हिस्सा लिया. बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास से बाहर निकलते हुए ललन सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर लड़ेंगी.
सभी विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे 2024 का चुनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने और अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. वहीं बैठक से बाहर आने के बाद ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टी एक होकर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी.
सभी विपक्ष पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/MfMdM0KPKg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के नेताओं को भोज पर किया था आमंत्रित
बता दें कि खरगे ने अपने आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ साथ समान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रि भोज पर बैठक के लिए आमंत्रित किया था. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए. हालांकि बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ.
2024 में नहीं गलेगी भाजपा की दाल
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इससे पहले भी पूर्णिया में हुई महागठबंधन की रैली में भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि महागठबंधन में लड़ाई लगाने के लिए अमित शाह जितनी भी कोशिश करें उनकी दाल नहीं गलेगी. उन्होंने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन बना है, तब से बिहार के लोगों को भाजपा के सत्ता से बेदखल होने का सपना आ रहा है. ललन सिंह ने कहा था कि विपक्ष एकजुट हो चुका है और इसी एकजुटता ने भाजपा की विदाई तय कर दी है.