Bihar: जदयू नेता को जानें, जिसकी गिरफ्तारी पर मचा है बवाल, जानिये क्यों ललन सिंह ने एसपी को लगा दिया फोन!

लखीसराय में जदयू नेता आशुतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने दारोगा संग बदसलूकी और गाली-गलौच का आरोप लगाया है तो आशुतोष के परिजनों ने पुलिसिया रवैये पर ही सवाल खड़े किये हैं. वहीं ललन सिंह ने भी इसमें एंट्री ले ली है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 2:15 PM

बिहार में एक जदयू नेता की गिरफ्तारी अभी चर्चे में है. मामला लखीसराय का है जहां जदयू नेता आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. नेता पर आरोप है कि उन्होंने एक पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौच किया और धक्का मुक्की भी की. जिसके बाद आरोपित नेता को गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन अब पटना तक इसे लेकर तापमान गरम है. आरोपित नेता जेल में हैं लेकिन आइपीएस अधिकारी को अब इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है.

कौन है जदयू नेता आशुतोष कुमार?

लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ निवासी जदयू नेता आशुतोष कुमार को पीरीबाजार थाना एएसआइ संजय कुमार को जांच के दौरान गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. आशुतोष कुमार नागरिक उड्डयन मंत्रालय सदस्य व पूर्व यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य भी हैं. वहीं आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिजनों में नाराजगी है.

पुलिस को कुछ नहीं समझते- बोले थानाध्यक्ष

पीरीबाजार थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे ने बताया कि यह उनका कोई पहली घटना नहीं है, यह व्यक्ति पुलिस प्रशासन को कुछ समझते ही नहीं है. पुलिस-प्रशासन के साथ पहले भी उनके कामों में दखल दिये एवं अभद्र व्यवहार किये. जानकारी के अनुसार पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा भूमि विवाद को लेकर घोसैठ निवासी वकील सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार समेत कई अन्य के उपर आरोप लगाये गये हैं.

Also Read: Bihar: काश मौत के बाद भी कोई ‘मां’ कहकर लिपट जाए… लावारिश विमला की खुली आंखों को रहा अपनों का इंतजार
जानिये क्या है आरोप

आरोप है कि इन लोगों ने अनिल कुमार सिंह के घर में घुसकर मारपीट की व महिला के साथ छेड़खानी करने के अलावा गाली-गलौच किया. थाना जाने को लेकर जान से मारने की धमकी दिये जाने का भी आवेदन दिया गया, जिसको लेकर मामला दर्ज कराया गया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे द्वारा आशुतोष कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार कर सदर कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

ललन सिंह ने पुलिस कप्तान को किया फोन!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू नेता की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लखीसराय के पुलिस कप्तान को फोन किया और मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिये हैं.मंगलवार की शाम एएसपी सैयद इमरान मसूद जदयू नेता आशुतोष कुमार पुलिस के साथ बदसलूकी मामले में गिरफ्तारी को लेकर जांच करने घोसैठ गांव पहुंचे.

जदयू नेता के परिजनों के पास गये एएसपी

एएसपी सैयद इमरान मसूद ने जदयू नेता के स्वजनों से इस संदर्भ में बात की. जहां जदयू नेता के परिजनों ने गिरफ्तार किये जाने के दौरान पीरीबाजार थानाध्यक्ष के द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस दौरान कई महिलाओं ने भी थानाध्यक्ष के द्वारा बदसलूकी करने की बात कही.

शिकायतकर्ता से भी पूछा गया

वहीं शिकायतकर्ता अनिल सिंह जिसके शिकायत पर पुलिस वहां मामले की जांच करने पहुंची थी, उससे भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. संबंधित मामले में पूछताछ के बाद एएसपी ने बताया कि जदयू नेता के स्वजनों के द्वारा गिरफ्तारी के दौरान अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है, इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं जांचो के बाद रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द किया जायेगा.

जानें मामला…

विदित हो कि रविवार को जदयू नेता आशुतोष कुमार के बगलगीर द्वारा अनिल सिंह द्वारा भूमि विवाद को लेकर पीरीबाजार थाना में शिकायत दर्ज की थी, जिसकी जांच करने पहुंची एसआई संजय कुमार के साथ जदयू नेता पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पीरीबाजार थाना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version