JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी के बिगड़े बोल- कहा बाबा रामदेव का आतंकी संगठन से संबंध, बाबा बागेश्वर बहरूपिया…

Bihar News: जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने विवादित बयान दिए. बाबा रामदेव का आतंकी संगठन से संबंध तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के ऊपर भी हमले किए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नसीहत दे दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 3:13 PM

JDU MLC News: जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (Gulam Rasool Balyawi) फिर एकबार अपने भड़काऊ बयान को लेकर विवादों में हैं. रविवार को नवादा के एक कार्यक्रम में जदयू नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग गुरु बाबा रामदेव व इन दिनों सुर्खियों में रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर जमकर हमला बोला. बलियावी ने बाबा रामदेव का संबंध आतंकी संगठनों से होने की बात कही. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहरूपिया करार दे दिया.

बाबा रामदेव के ऊपर हमला किया

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने नवादा के कार्यक्रम में फिर एकबार विवादित बयान दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलियावी ने योग गुरु बाबा रामदेव को बाहरी बताया. कहा कि उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. मंच से बलियावी ने कहा कि बाबा रामदेव भारतीय नहीं है. उनका संबंध लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से भी है. बोलते-बोलते बलियावी ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी का भी एजेंट बाबा रामदेव को करार दे दिया.

बागेश्वर धाम बाबा को भी निशाने पर लिया

बलियावी ने कहा कि रामदेव भारत कब और कैसे आए. कैसे उनको इतना लोन मिल गया. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहरूपिया करार देते हुए कहा कि ये कौन है, क्या है हमें नहीं पता. इस तरह के बहरूपियों की देश में कोई जगह नहीं है. कपड़े और मेकअप से देश को गुमराह करने की बात जदयू नेता ने की.

Also Read: Onion Rate: बिहार में सस्ता होने लगा प्याज , जानें क्यों हुआ था महंगा और अचानक रेट गिरने की बड़ी वजह
सेना में मुसलमानों को लेकर कहा..

बलियावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. जदयू नेता ने कहा कि पीएम मोदी को अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सेना में 30 प्रतिशत मुस्लिमों को जगह दें. इसके बाद पाकिस्तान आंख नहीं दिखाएगा. कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तो कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए बल्कि एक मुस्लिम का बेटा अब्दुल कलाम ही सामने आए थे और करारा जवाब दिया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version