Loading election data...

JDU नेता के घर से छपरा में मिली भारी मात्रा में शराब, बोले- मैं नहीं रहता वहां, मुझे फंसाया जा रहा

JDU नेता कामेश्वर सिंह के घर से छपरा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है. छपरा में जहरीली शराब से अभी तक 72 लोगों की मौत हो गयी है. ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा पूरे जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 11:54 AM

JDU नेता कामेश्वर सिंह के घर से छपरा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है. छपरा में जहरीली शराब से अभी तक 72 लोगों की मौत हो गयी है. ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा पूरे जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई मढौरा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड में की गयी है. मामले में राजनीति भी काफी गर्म हो गयी है. इसके बाद कामेश्वर सिंह ने कहा मुझे एक साजिश के तहत इसमें फंसाने की कोशिश की जा रही है. हमें और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

32 वर्ष पहले छोड़ दिया था मकान

कामेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होनें 32 वर्ष पहले इस मकान को छोड़ दिया था. उस वक्त से अबी तक उस मकान में हम गए ही नहीं. ऐसे में शराब मिलने की बात में मेरा शामिल होने की बात कहना ही गलत है. उस मकान में शराब कहां से आयी, किसने रखा हमें नहीं पता. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वो इस बारे में बेहतर जांच कराए.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई की गयी है. इसमें पुलिस के साथ एलटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. छापेमारी में अंग्रेजी और देसी शराब, 60 पीस फ्रूटी, 750ml शराब की तीन बोतल और 2 लीटर देसी शराब के पाउच बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार मामले में जिस महिला को हिरासत में लिया गया है वो किरदार की पत्नी है. उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मंगलवार रात छापेमारी हुई है. छापेमारी में शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version