15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागालैंड विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को लगा बड़ा झटका, JDU के कई नेताओं ने थामा चिराग पासवान का हाथ

नागालैंड विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार कितोहो एस रोतोखा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी थी और शाम होते होते रोतोखा के साथ पार्टी के कई और नेताओं ने चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया

नागालैंड विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू भी अपने उम्मीदवार उतार रही है. लेकिन चुनाव के ठीक पहले नीतीश कुमार की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. जदयू नागालैंड के बड़े नेता कितोहो एस रोतोखा सहित कई नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया है. जदयू ने कितोहो एस रोतोखा को विधानसभा चुनाव में खड़ा करने का निर्णय लिया था. पार्टी ने उन्हें घासपानी-II निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था. अब चुनाव से ठीक पहले रोतोखा और उनके समर्थकों का लोजपा (रामविलास) की सदस्यता लेना किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे के लिए नागालैंड चुनाव अहम 

दरअसल जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए लगातार दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगी है. ऐसे में नागालैंड का चुनाव जदयू के लिए अहम है. नगालैंड में फिलहाल जदयू का एक विधायक है. इसके साथ ही बिहार और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायक हैं. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की शर्तों में से एक शर्त यह है कि कम- से -कम चार राज्यों में पार्टी को विधानसभा चुनाव में छह प्रतिशत वोट मिलना चाहिए या चार राज्यों में पार्टी को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त होना चाहिए. लेकिन नागालैंड में जदयू को लग रहे झटके चुनाव में उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. चिराग पासवान की तरफ से जेडीयू को झटका मिलने से पहले बीजेपी ने नागालैंड के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था.


जदयू नेताओं ने थामा चिराग का हाथ 

जेडीयू से नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट कितोहो एस रोतोखा ने शुक्रवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी और शाम होते होते रोतोखा के साथ पार्टी के कई और नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया. बता दें कि जदयू ने नागालैंड में अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राज्य के कई इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. ललन सिंह ने तो अपने सम्बोधन में यह भी कहा है कि बिना जदयू के सहयोग के नागालैंड में कोई सरकार नहीं बन पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें