10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेताओं को अमित शाह की सभा में आने का न्योता, संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार के लिए कही ये बात

उनका कहना है कि पीएम बनने के लिए नीतीश भले ही अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं, लेकिन उनके अधिकतर नेताओं का 'आत्मसम्मान' अभी भी जिंदा है. वे कभी भी तेजस्वी को अपना नेता नहीं मान सकते. जदयू के ऐसे सभी नेताओं का निमंत्रण है कि शाह की जनसभा में अवश्य आयें.

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने जदयू के नेताओं को पूर्णिया में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया है. उनका कहना है कि पीएम बनने के लिए नीतीश भले ही अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं, लेकिन उनके अधिकतर नेताओं का ‘आत्मसम्मान’ अभी भी जिंदा है. वे कभी भी तेजस्वी को अपना नेता नहीं मान सकते. जदयू के ऐसे सभी नेताओं का निमंत्रण है कि शाह की जनसभा में अवश्य आयें.

सत्ता में आने के बाद सीएम के आश्रम का ख्याल रखेगी भाजपा

भाजपा ने राजद नेता शिवानंद तिवारी के बयान को आधार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार के भविष्य को लेकर राजद के प्लान का खुलासा कर दिया है.

धूनी रमाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं

राजद-जदयू के आपसी ‘प्रेम और वफ़ादारी’ का ‘इतिहास’ देखते हुए यह तय है कि 2024 के बाद नीतीश कुमार के पास आश्रम में धूनी रमाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचने वाला. बहरहाल उन के आश्रम निर्माण में राजद भले ही साथ नहीं दे, भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी आश्रम का ख्याल रखेगी.

सीएम शिवानंद की सलाह नहीं मानेंगे

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार अंतिम कस तक मजा लेने में विश्वास करते हैं, इसलिए वे मुख्यमंत्री पद छोड़कर आश्रम जाने की शिवानंद तिवारी की सलाह नहीं मानेंगे. 2024 के बाद जनता जबरन रिटायर करने वाली है.

कुर्सी तेजस्वी यादव के लिए खाली करें

लालू प्रसाद चाहते हैं कि नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएं और सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव के लिए खाली करें. वे अपने मन की बात शिवानंद तिवारी से बोलवा रहे हैं. हालांकि न विपक्षी एकता संभव है, न इससे राजद को कोई मतलब है, उनकी नजर केवल सीएम की कुर्सी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें