दिल्ली में जदयू की बैठक खत्म, ललन सिंह के भविष्य पर अब राष्ट्रीय कार्यकारणी में होगा फैसला

अब शुक्रवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि दिल्ली में जदयू का दो दिवसीय सम्मेलन एक सामान्य और वार्षिक आयोजन है जिसमें कुछ भी असाधारण नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2023 6:28 PM

पटना. दिल्ली में चल रही दो दिवसीय जेडीयू कार्यकारणी की बैठक गुरुवार की बैठक संपन्न हो गयी. पहले दिन की बैठक के बाद दिल्ली जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ललन सिंह अध्यक्ष हैं, पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक होगी. उसमें पार्टी कई नीतिगत मामलों पर चर्चा के बाद निर्णय लेगी. ऐसे में अब शुक्रवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में उथल-पुथल की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली में जदयू का दो दिवसीय सम्मेलन एक सामान्य और वार्षिक आयोजन है जिसमें कुछ भी असाधारण नहीं है.

एकजुटता दिखाने की हुई पूरे दिन कोशिश

वैसे मीडिया सूत्रों की माने तो शुक्रवार को होने वाली बैठक में ललन सिंह का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा हो सकता है और नीतीश कुमार इस पद की कमान संभाल सकते हैं. पहले भी नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. वैसे गुरुवार को पार्टी की ओर से एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की गयी. बैठक शुरू होने से पहले एक दिलचस्प तस्वीर ये सामने आई कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए एक साथ जंतर-मंतर पर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ आने का फैसला किया. इसका उद्देश्य पार्टी में एकजुटता का संदेश देना प्रतीत होता है.

Also Read: जदयू कार्यालय में लगा ललन सिंह का पोस्टर, नीतीश कुमार के लिए गढ़ा गया अब नया नारा

नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने की संभावना से इनकार नहीं

पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद से हटने की संभावना से इनकार नहीं किया. पार्टी के एक नेता ने कहा कि नीतीश कुमार यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा जदयू के दोनों शीर्ष नेताओं की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले, ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर मीडिया द्वारा एक ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है.

ललन सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच ललन सिंह ने कहा कि यह बैठक नियमित है और उनकी पार्टी एकजुट है. ललन सिंह ने थोड़ा तल्खी के साथ कहा कि अगर मुझे इस्तीफा देना है, तो मैं आपको (मीडियाकर्मियों को) बुलाऊंगा और आपसे परामर्श करूंगा कि त्याग पत्र में क्या लिखना है, ताकि आप भाजपा कार्यालय जा सकें और मसौदा प्राप्त कर सकें. ललन सिंह ने कहा कि यह एक नियमित बैठक है. उन्होंने कहा कि आप कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. जदयू एक है और एकजुट रहेगी.

Next Article

Exit mobile version