Bihar Politics: बिहार में जदयू की राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पटना स्थित राज्य मुख्यालय में हुई. पहले दिन राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं एवं देशभर के पदाधिकारियों शामिल हुए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए. बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान ललन सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान नीतीश कुमार ने उनको बीच में ही टोक दिया.
दरअसल, जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में मौजूद जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी देशभर में 150 सीटों से ज्यादा नहीं ले पाएगी. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को उनके संबोधन के दौरान ही टोकते हुए कहा कि ललन बाबू 150 सीट ज्यादा बोल रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को देशभर में महज 50 सीटों पर निपटा देंगे.
वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अमित शाह दुर्गा पूजा के आसपास सीमांचल इलाके का दौरा करने वाले है. नीतीश कुमार ने बीजेपी के दौरे की टाइमिंग को लेकर कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अगले दो साल तक जदयू के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सचेत और एक्टिव रहने की जरूरत है. इसके अलावे पार्टी के अन्य वरीय नेताओं ने 50 लाख नए सदस्यों सको पार्टी से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा.
इससे पूर्व मणिपुर में जदयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के लोकर सीएम नीतीश कुमार नाराज नजर आए. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायकों पर कब्जा करने वाली पार्टी है. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. यह कौन सा स्वभाव है, सभी देख रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सभी विधायक बिहार आये थे. सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन बीजेपी ने सभी को पकड़कर अपने दल में मिला लिया. सीएम ने सवालिया लहजे में पूछा कि यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बताएं…देश की जनता देख रही है और 2024 के परिणाम को जनता बताने का काम करेगी. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो देश के परिणाम अलग होंगे