Loading election data...

Bihar: ‘हम क्या चुम्मा लेते..’ JDU विधायक गोपाल मंडल व पूर्व सांसद भिड़े, कुर्सी के लिए ‘उठा लेने’ की धमकी‍

JDU विधायक गोपाल मंडल व पूर्व सांसद अनिल यादव गणतंत्र दिवस के दिन कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर भिड़ गए. विधायक ने जिलाध्यक्ष को हटाकर पूर्व सांसद को अगली कतार में बैठने से रोक दिया. जिससे दोनों के बीच विवाद छिड़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 3:50 PM

Bhagalpur Bihar News: गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) फिर एकबार विवादों में घिर गए हैं. जदयू विधायक व भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव के बीच नोकझोंक हो गयी. ये सबकुछ शुरू हुआ गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठने की लड़ाई को लेकर. जो आगे चलकर दोनों नेताओं के बीच ‘उठा लेने’ और ‘देख लेने’ की धमकी तक जा पहुंचा.

जदयू विधायक व पूर्व सांसद भिड़े

नवगछिया पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान अतिथि दिर्घा में अगली पंक्ति में लगी कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, गोपालपुर के विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल अगली कतार में बैठे थे. थोड़ी देर में पूर्व सांसद सह भाजपा नेता अनिल यादव पहुंच गए. गोपाल मंडल का कहना है कि पूर्व सांसद ने अगली पंक्ति में बैठे जदयू जिलाध्यक्ष को पीछे चले जाने बोला. जिसपर गोपाल मंडल ने हस्तक्षेप किया और पीछे भेजने से रोक दिया. इसी पर बहस छिड़ गयी.

उठा लेने का आरोप

पूर्व सांसद अनिल यादव का आरोप है कि गोपाल मंडल ने उन्हें उठा लेने की धमकी दी है. जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि सांसद ने ही इसकी शुरुआत की. वहीं पूर्व सांसद ने नवगछिया एसपी को पत्र लिखा है. जिसमें आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा. वहीं अपने अंगरक्षक का रिवॉल्वर पूर्व सांसद पर तान दिया और 10 दिन के अंदर उठा लेने की धमकी दी.

Also Read: बिहार में खून से लथपथ पड़ा रहा युवक, लोग लूटते रहे शराब की बोतलें, नहीं बच सकी जान..
विधायक को कांके जाकर इलाज कराने की सलाह

पूर्व सांसद ने विधायक को कांके जाकर इलाज कराने की सलाह दे दी. विधायक और पूर्व सांसद ने एक दूसरे को कैमरे के सामने ही जमकर लताड़ा. वहीं प्रधानमंत्री या पूर्व सांसद को अपशब्द कहने के आरोप का विधायक ने खंडन किया है. इस पूरे मामले पर नवगछिया एसपी ने कहा कि पूरे मामले के बारे में जानकारी ली जा रही है.

भाजपा का आक्रोश

जदयू विधायक के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. नवगछिया बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा इसका विरोध करेगी और पुतला दहन करेगी.

(नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version