24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में मेयर व पूर्व मेयर ने करोड़ों लुटाए? पत्नी की हार पर JDU MLA गोपाल मंडल का दावा

बिहार निकाय चुनाव में जदयू विधायक गोपाल मंडल की पत्नी हारीं तो विधायक ने नयी मेयर व पूर्व मेयर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. विधायक का दावा है कि दोनों उम्मीदवारों ने इस चुनाव में करोड़ों रुपये उड़ाए. जानिये क्या आया जवाब..

Bihar News: भागलपुर जिला के गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल फिर एकबार अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं. निकाय चुनाव में अपनी पत्नी की हार की वजह बताने के दौरान जेडीयू एमएलए ने नवनिर्वाचित व पूर्व मेयर दोनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोपाल मंडल का दावा है कि भागलपुर में निकाय चुनाव में दोनों उम्मीदवारों ने करोड़ों रूपए लुटाए. गोपाल मंडल के आरोप के बाद दोनों उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया भी सामने आई.

गोपाल मंडल का भागलपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर दावा

नवगछिया कचहरी परिसर में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर नगर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी सविता देवी के हार के कारणों को बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने वाली डॉ बसुंधरा लाल ने चुनाव में पांच करोड़ रुपये खर्च किये और उनसे भी ज्यादा पूर्व मेयर सह प्रत्याशी सीमा साह ने छह से सात करोड़ रुपये खर्च किये.

पत्नी की हार की वजह बताई..

गोपाल मंडल ने कहा कि हमलोग पैसे वाली पार्टी नहीं हैं, पैसा दे कर वोट नहीं लेते हैं. सभी प्रत्याशी काफी पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. वह एकाएक मैदान में आये, यह भी एक कारण है. गोपाल मंडल ने कई अन्य सवालों के भी जवाब दिये. बता दें कि गोपाल मंडल की पत्नी इस बार निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरी थीं. वहीं मेयर बनीं बसुंधरा लाल व पूर्व मेयर सीमा साहा ने गोपाल मंडल के आरोप को निराधार बताया.

Also Read: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: खरगे के मंच पर अजीत शर्मा किये गए नजरंदाज, प्रदेश अध्यक्ष को करनी पड़ी वकालत
बयानों के कारण विवाद में रहते गोपाल मंडल

गौरतलब है कि गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों के कारण विवाद में रहते हैं. हाल में ही एक जमीन के विवाद में उनके बेटे आशीष मंडल की गिरफ्तारी हुई है. आशीष मंडल के खिलाफ वारंट जारी था. पुलिस उसकी खोज में लगी थी और इधर घटनास्थल पर आकर ही उसने पुलिस को ललकार लिया था.

(नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें