22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘टिकट मेरे पॉकेट में.. हमही फाइनल करते हैं..’ JDU विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सांसद को बताया बीमार

Bihar Politics: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एकबार फिर से भागलपुर सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है. वर्तमान सांसद को बीमार बताया है.

भागलपुर के गोपालापुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एकबार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भागलपुर सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है. बजट सत्र में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि टिकट मेरे पॉकेट में है और हम ही फाइनल करते हैं. भागलपुर में जदयू के वर्तमान सांसद अजय मंडल को उन्होंने बीमार बताया और साफ शब्दों में कहा कि हर हाल में वो ही चुनाव लड़ेंगे.

भागलपुर सीट पर गाेपाल मंडल ने ठोकी दावेदारी

जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार गोपाल मंडल ने भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है. इसे लेकर वो अक्सर बयान देते रहे हैं. गुरुवार को भी विधानमंडल परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जब सवाल किया गया कि अगर पार्टी आपको टिकट नहीं देगी तो कैसे चुनाव लड़ेंगे तो गोपाल मंडल ने कहा कि टिकट मेरे पॉकेट में है. हम ही सब फाइनल कर लेते हैं क्योंकि हम ही नेता हैं.

जदयू के वर्तमान सांसद को बताया बीमार

गोपाल मंडल ने कहा कि टिकट हमें ही मिलेगा. वर्तमान जदयू सांसद अजय मंडल को लेकर उन्होंने कहा कि वो बीमार चल रहे हैं. उनकी बायपास सर्जरी हुई है. उन्हें हमने समझा दिया है कि विधानसभा का चुनाव लड़ना. लोकसभा चुनाव लड़ने में गिर जाओगे तो कोई उठाने वाला नहीं मिलेगा. वहीं पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जीता दिया उनको. अब हम लड़ेंगे. गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार के ही साथ हम रहेंगे. लेकिन हम काम करने वाले हैं और गोपाल मंडल के अलावा कोई वहां नहीं जीत सकता है.

के के पाठक का किया समर्थन, महागठबंधन की रैली पर हमला

पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की होने वाली रैली को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि उस रैली का कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं के के पाठक काे लेकर छिड़े विवाद पर गोपाल मंडल ने कहा कि के के पाठक अच्छे व्यक्ति हैं और शिक्षकों को सुधार रहे हैं. वहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा.

गोपाल मंडल ने एसपी पर लगाए आरोप

गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान नवगछिया के रंगरा में महिला की हत्या मामले को लेकर फिर एकबार नवगछिया एसपी पर हमला किया. गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पर फिर से कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें