JDU के विधायक गोपाल मंडल बोले- ‘बिहार में हमेशा रहेगी अतिपिछड़ाें की सरकार, सांसद बनने की इच्छा जतायी’
Bihar politics: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अतिपिछड़ाें को भाजपा बरगलाने का काम कर रही है. पीएम भी अतिपिछड़ाें के सहयोग से बने हैं. बिहार सरकार अतिपिछडों की सरकार है. अब अतिपिछड़ाें को जो छोड़ कर चलेगा.
भागलपुर (नवगछिया): गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति परिवारवाद करते ही हैं और करना ही चाहिये. उन्होंने रोहिणी द्वारा लालू प्रसाद यादव को किडनी दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी को पुत्री थी, तो उन्हें जीवनदान मिला. यहां तो लोग खून देने के लिए भी तैयार नहीं होते हैं.
‘नहीं हुआ है भागलपुर का विकास’
नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में भागलपुर नगर निगम से पत्नी सविता देवी की उम्मीदावरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक विधायक होने के नाते नहीं, बल्कि एक पति होने के नाते उनका चुनाव प्रचार करेंगे. विधायक ने कहा कि अब तक भागलपुर में कोई राजनीतिक व्यक्ति मेयर नहीं बना है, इसलिए भागलपुर का विकास नहीं हुआ है. सविता देवी दस साल जिला परिषद की अध्यक्ष रही हैं, और वह मेरे निर्देशन में चलती हैं. इसलिए उनके मेयर बनने के बाद विकास होगा.
अतिपिछड़ाें को बरगलाने का काम कर रही बीजेपी
गोपाल मंडल ने कहा कि अतिपिछड़ाें को भाजपा बरगलाने का काम कर रही है. पीएम भी अतिपिछड़ाें के सहयोग से बने हैं. बिहार सरकार अतिपिछडों की सरकार है. अब अतिपिछड़ाें को जो छोड़ कर चलेगा, उसे कहीं जगह नहीं मिलनेवाला है. भाजपावाले कितना भी हल्ला कर लें, कुछ नहीं होनेवाला है. नगर निकाय चुनाव में भी अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी को समाप्त करने के लिये भाजपा कुचक्र रच रही है.
सांसद बनेंगे, वर्तमान सांसद का नहीं दिखता चेहरा
विधायक ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान ने चाहा, तो वे 2024 में सांसद का चुनाव लड़ेंगे. वे पब्लिक का काम करते हैं और सांसद बन कर भी करेंगे. भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे और अगर वे एक बार सांसद बन जायेंगे तो जीवन भर सांसद रहेंगे और दिखा देंगे कि सांसद क्या होता है. विधायक ने कहा कि वे कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि एमपी साहब नहीं आते हैं. वर्तमान सांसद पार्टी की नजर से भी गिर गये हैं और पब्लिक की नजर से भी. उनसे कहीं भेंट नहीं होती है. कहीं निमंत्रण में भी नहीं जाते हैं. पांच साल तक उनका किसी ने चेहरा नहीं देखा है. पिछले दिनों भागलपुर में भाजपा द्वारा सांसद पर लगाये गये आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि वे ऐसा कर सकते नहीं है बल्कि करते हैं. विधायक ने राजद सांसद के कार्यकाल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके समय में भी कोई विकास नहीं हुआ.