JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट आग में जलकर खाक, आशीष मंडल ने लगाया बड़ा आरोप, जानें पूरी कहानी

बिहार: JDU के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का रेस्टोरेंट, बिग डैडी आग में जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह 3.30 बजे रेस्टोरेंट के पड़ोस में किसी घर में आग लगी. लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे थे. मगर, आग बेकाबू होकर रेस्टोरेंट तक पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 11:57 AM

बिहार: JDU के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का रेस्टोरेंट, बिग डैडी आग में जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह 3.30 बजे रेस्टोरेंट के पड़ोस में किसी घर में आग लगी. लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे थे. मगर, आग बेकाबू होकर रेस्टोरेंट तक पहुंच गयी. इस दौरान करीब पांच से छह घर भी पूरी तरह से जल गए. हालांकि, आग कैसे लगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. बाद में, मौके पर पहुंची अग्निशमन की सात गाड़ियों ने आग परह काबू पाया. घटना के बाद गोपल मंडल के बेटे आशीष मंडल का बड़ा बयान सामने आया है. आशीष ने आरोप लगाया है कि उसके रेस्टोरेंट में आग खुद से नहीं लगी. बल्कि किसी ने जानबूझकर लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुई घटना

अहले सुबह एक घर मे आग लगी थी आसपास के लोगों ने उसे बुझा दिया था लेकिन इसके बाद फिर आग जल गई और धीरे धीरे छह घर इसकी चपेट में आये इसके बाद जदयू विधायक के बेटे के रेस्टोरेंट में आग लग गयी आग ने इसकदर तबाही मचाई की पूरा का पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया. घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. घाट राजा के परिवार सड़क पर आ गए. हर दिन श्मशान घाट पर शव जलाने से होने वाली कमाई पर निर्भर रहने वाले छह परिवार सड़क पर आ गए. पीड़ित कंचन देवी की बेटी की शादी जून महीने में होनी थी उसके लिये उसने एक लाख रुपये जेवर रखे थे, सब जल गए एक बाइक व बच्चे की साइकिल समेत घर मे रखा सारा सामान स्वाहा हो गया.

रेस्टोरेंट के जमीन विवाद में चली थी गोली

बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल पर जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी का आरोप है. इसके लिए उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. बताया जाता है कि बरारी के मुसहरी टोला से सटे बेशकीमती भूखंड की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि गोपाल मंडल ने विधायकी के आड़ में जमीन कब्जा किया था. इसकी चहारदीवारी करने को लेकर विवाद हुआ. इसमें आशीष ने अपने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों से मारपीट की और गोली चला दी. घटना में दो लोगों को गोली लगी थी.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
कौन हैं गोपाल मंडल?

गोपाल मंडल गोपालपुर से जदयू के टिकट पर विधायक बने थे. वो अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. अपने बेटे के गोली चलाने के विवाद में भी जदयू विधायक का बेतुका बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि था कि जो गोली चलाने से डरे तो कैसे विधायक होगा. अगर गए होते तो वहां एक भी आदमी बच नहीं पाता. मामले में बाद में राजनीति काफी गर्म हो गयी थी. इसके बाद, उनके बेटे आशीष मंडल को भागलपुर की मेयर प्रत्याशी सविता देवी के बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया. सविता देवी आशीष मंडल की मां हैं.

Next Article

Exit mobile version