Bihar Crime News: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर पिछले दिनों मारपीट और गोलीबारी मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल समेत अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी हुई है. पुलिस मुख्यालय और जदयू मुख्यालय भी मामले पर नजर बनाए हुए है जबकि पुलिस को सीसीटीवी से अहम खुलासे की संभावना है.
बरारी थानाक्षेत्र के जमीन विवाद में पिछले दिनों एक युवक को गोली मार दी गयी थी. जबकि कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. गोली लगने वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र समेत कई अन्य लोगों पर लगा था. घटना के बाद विधायक अपने पुत्र समेत ठिकाने से गायब हैं. पुलिस लगातार खोज में जुटी है और छापेमारी कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार खौफ में है.
घटना के बाद से फरार आरोपितों की टोह लेने के लिए पुलिस मोबाइल लोकेशन भी निकाल रही है. सूत्रों के अनुसार आरोपितों द्वारा लोकेशन बदला जा रहा है. पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Also Read: Bihar: जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, गोलीबारी मामले में मुख्यालय सख्त
घटना के दूसरे दिन पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी. पुलिस को डीवीआर अबतक नहीं मिल पाया है. सिटी एएसपी ने कहा कि रेस्टोरेंट के संचालक से डीवीआर मांगा गया था, लेकिन संचालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. दूसरी तरफ लाल बहादुर सिंह व उनके परिवार के लोगों ने कहा कि रेस्टोरेंट के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा है. उन्होंने कहा कि मारपीट से लेकर गोलीबारी तक की तस्वीर डीवीआर में कैद है. डीवीआर देने पर सच्चाई सब के सामने आ जायेगी. बता दें कि विधायक पुत्र उक्त रेस्टोरेंट के संचालक हैं.
घटना के बाद जदयू के बड़े नेताओं व पार्टी पदाधिकारी भी नजर रख रहे हैं. आलाकमान द्वारा पार्टी के अधिकारी से लगातार जानकारी ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के पदाधिकारी भी घटना से संबंधित तमाम बिंदुओं से आलाकमान को अवगत कराया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan