26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रिवॉल्वर लेकर अस्पताल जाने के सवाल पर विधायक गोपाल मंडल ने खोया आपा, पत्रकारों से कहा अपशब्द

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आपा खो दिया और पत्रकारों को गाली दे बैठे. यह सबकुछ ऑन कैमरा ही हुआ. गोपाल मंडल पत्रकारों को सवालों का सामना कर रहे थे. हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल पहुंचने के सवाल पर अब नयी दलील भी पेश की है.

Gopal Mandal News: भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल रिवॉल्वर प्रकरण के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक विवाद अभी थमा नहीं था कि विधायक ने एक और विवाद को सामने ला दिया. पिछले दिनों हाथ में रिवॉल्वर लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के कॉरिडोर में घूम रहे जदयू विधायक गोपाल मंडल से पटना में पत्रकारों ने जब इस मामले को लेकर सवाल किए तो गोपाल मंडल भड़क गए. इस दौरान विधायक ने अपना आपा खो दिया और पत्रकारों को बुरा-भला कहने लगे. विधायक ने पहले सफाई दी कि रिवॉल्वर उन्हें हाथ में लेकर अस्पताल में प्रवेश करने की जरूरत क्यों पड़ी. लेकिन जब पत्रकारों ने इस कदम को गलत बताया तो विधायक भी अपना आपा खो बैठे. विधायक ऑन कैमरा पत्रकारों को अपशब्द कहने लगे.

विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से कहे अपशब्द 

पिछले कुछ दिनों से गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल पूरे राज्य में चर्चे में हैं. दरअसल, विधायक हाथ में रिवॉल्वर लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल पहुंच गए थे. इसका वीडियो भी सामने आ गया था जो तेजी से वायरल हुआ. विधायक इस वीडियो में अपने सुरक्षा गार्ड के साथ दिख रहे हैं और अस्पताल के सीओटी कॉरिडोर और इमरजेंसी के बरामदे और सिटिंग एरिया के पास हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूम रहे हैं. कुछ लोगों से विधायक बातचीत भी करते दिखे. यह मामला काफी गरमाया और शुक्रवार को जब गोपाल मंडल पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे तो मीडिया ने उनसे इस प्रकरण पर सवाल किए. इस बीच सवालों का जवाब देते-देते गोपाल मंडल ने आपा खो दिया और पत्रकारों को बुरा-भला कहने लगा. जब उनके इस आचरण का विरोध पत्रकारों ने किया तो जाते-जाते उन्होंने पत्रकारों से अपशब्द कहा.

Also Read: बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए MP-MLA की भूमिका पर क्या बोले..
रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में घूमने के पीछे बताया ये कारण

पत्रकारों ने जब गोपाल मंडल से सवाल किया कि वो आखिर अस्पताल में हाथ में रिवॉल्वर लेकर कैसे पहुंच गए तो विधायक ने इसके पीछे की वजह भी बतायी. गोपाल मंडल ने कहा कि उस दिन बेल्ट छूट गया था तो रिवॉल्वर लेकर चले गये. कमर में रिवॉल्वर रखा हुआ था. अचानक सीढ़ी पर पैर रखते ही ये फिसल गया. जब पत्रकारों ने कहा कि आप विधायक हैं और ऐसे हाथ में रिवॉल्वर लेकर आप अस्पताल जाएंगे तो… यह सुनते ही विधायक नाराज हो गए और बुरा-भला कहने लगे. बता दें कि इससे पहले विधायक ने कुछ अलग दलील दी थी और कहा था कि चोर बदमाश पीछे लगे हुए हैं. जबसे एमपी बनने की तैयारी में लगे हैं, तो राजनीतिक लोगों से भी खतरा बना हुआ है. इसलिए हाथ में रिवॉल्वर रखते हैं.

जदयू नेता सह मंत्री ने की निंदा, भाजपा हमलावर..

वहीं गोपाल मंडल के इस व्यवहार को लेकर जब जदयू के नेता सह मंत्री अशोक चौधरी से पत्रकारों ने सवाल किए तो मंत्री ने इसकी निंदा दी. अशोक चौधरी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार और भाषा कहीं से उचित नहीं है और इसे सही नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जदयू समाजवाद और जेपी, लोहिया, अंबेडकर , गांधी को मानने वाली पार्टी है. ऐसी भाषा को कहीं से सही नहीं कहा जा सकता. हमलोग पिस्टल वाले नहीं, गांधी को मानने वाले हैं. वहीं विधायक गोपाल मंडल को लेकर भाजपा अब जदयू पर हमलावर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें