JDU के MLC दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर रोका, भारी मात्रा में कैश बरामद, नोट गिनने की मशीन मंगायी गयी

JDU के MLC दिनेश सिंह को पटना एरपोर्ट पर रोका गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बैठाया गया है. हालांकि परिजनों ने इंकार किया है. वहीं पटना एसएसपी ने कहा कि मामला सीआईएसएफ का है. Income Taxअधिकारी के मुताबिक उनके पास से 30 लाख रूपये बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 10:04 PM

JDU के MLC दिनेश सिंह को पटना एरपोर्ट पर रोका गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बैठाकर रखा गया है. दिनेश सिंह शाम करीब सात बजे दिल्ली से आ रही फ्लाइट से पटना पहुंचें थे. इस दौरान उन्हें जांच एजेंसियों के द्वारा रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स को किसी गुप्त सूत्र से सुचना मिली थी कि दिनेश सिंह दिल्ली से भारी मात्रा में कैश लेकर पटना उतर रहे हैं. ऐसे में उनके सामान की तालाशी के लिए रोक लिया गया था. बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के पास इतनी कैश मिली कि जांच एजेंसियों को नोट गिनने की मशीन मंगाना पड़ी. Income Tax अधिकारी के मुताबिक उनके पास से 30 लाख रूपये बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि दिनेश सिंह पिछले दिनों दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. वो इलाज कराकर पटना लौट रहे थे.

परिजनों ने किया इंकार

दिनेश सिंह के परिजनों ने उनके पटना एयरपोर्ट पर रोके जाने की किसी घटना से इंकार किया है. उन्होंने पुष्टि की कि एमएलसी पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास के लिए निकल गए हैं. वहीं पटना के एसएसपी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मामला सीआईएसएफ का है. बता दें कि दिनेश सिंह JDU के MLC होने के साथ एक कदावर नेता हैं. उनकी पत्नी बीना देवी लोजपा की सांसद हैं. बीना देवी ने वैशाली से लोजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा का चुनाव जीता था.

मुकेश साहनी ने दिल्ली में की थी मुलाकात

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. सहनी के साथ मिलने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी साथ थे. देव ज्योति ने बताया कि पार्टी प्रमुख सहनी मेदांता अस्पताल पहुंचकर सिंह से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. सहनी विधान पार्षद का इलाज कर रही डॉ भारती से भी मिलकर सिंह के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की. दोनों की मुलाकात को गैर राजनीतिक मुलाकात बताया गया था.

Next Article

Exit mobile version