चिराग पासवान के षड्यंत्र से चुनाव में JDU को हुआ नुकसान, तेजस्वी को मदद करके दिला दी जीत- MLC नीरज कुमार
जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर हमला बोला है. पिछले विधानसभा में जदयू को सीटों के नुकसान में चिराग को जिम्मेदार बताया. वहीं राघोपुर में तेजस्वी की जीत में मददगार बनने का आरोप लगाया है.
जदयू ने फिर एकबार अपनी दुखती रग पर हाथ रखा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के दिये बयान के बाद अब जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी इस मुद्दे को छेड़ा है. दोनों ने कम सीट लाने के पीछे एक षडयंत्र को वजह बताया और अब खुलकर चिराग पासवान का नाम सामने लाया गया है.
ललन सिंह के बाद अब नीरज कुमार ने चुनाव में षडयंत्र की बात कही
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि चिराग पासवान के षड्यंत्र की वजह से ही 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई थीं. इस बात का अहसास लोजपा के बड़े नेताओं को हो गया था. इसलिए लोजपा के कई सांसद अलग हो गये थे. बता दें कि एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि जदयू का पिछला प्रदर्शन एक षड़यंत्र की देन था. उन्होंने बिना किसी नाम लिये ही कहा था कि सभी लोग इससे वाकिफ हैं कि इसके पीछे कौन था.
तेजस्वी की जीत में बताया चिराग का हाथ
विधान पार्षद नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी की जीत के पीछे भी चिराग पासवान का ही हाथ बताया. नीरज कुमार ने कहा कि राघोपुर में विपक्ष के नेता को जिताने में भी चिराग पासवान की भूमिका थी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने अलग होकर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर जदयू पर हमला बोला था. जबकि खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताया था.
Also Read: Bihar: अग्निपथ आंदोलन में नक्सली कनेक्शन का खुलासा, लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन फूंकने में थिंकटैंक का हाथ
भाजपा-जदयू के गठबंधन पर बयान
बता दें कि इन दिनों भाजपा-जदयू के गठबंधन और भविष्य को लेकर सूबे में सियासी बयानबाजी जोरों पर है. एकतरफ जहां भाजपा ने अधिक सीटों पर अपनी तैयारी तेज कर दी है वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि अभी जदयू को इससे कोई लेना-देना नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि जदयू पहले खुद को मजबूत करेगा फिर यह तय होगा कि चुनाव में किसके साथ गठबंधन होगा.
Published By: Thakur Shaktilochan