12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जेल में विशेष दर्जे की चिंता करे विपक्ष…’ जदयू ने तेजस्वी यादव के ‘किंगमेकर’ वाले बयान पर किया पलटवार…

जदयू ने तेजस्वी यादव को घेरा है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने वाले बयान पर तंज कसा है. जानिए नीरज कुमार क्या बोले..

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आया तो इसबार भाजपा को देशभर में पूर्ण बहुमत अकेले नहीं मिला. जबकि एनडीए की बात करें तो बहुमत से काफी अधिक संख्या में सभी दलों के प्रत्याशी जीते हैं. वहीं परिणाम सामने आने पर विपक्षी दलों की ओर से आशंका जताई जाने लगी कि एनडीए एकजुट होकर सरकार नहीं बना सकेगी. उधर, एनडीए ने बैठक करके एकजुट होने का संदेश दिया और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है जिसमें जदयू की बड़ी भूमिका होगी. बिहार में इसे लेकर सियासी बयानबाजी पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से तेज है.

केंद्र की नयी सरकार में जदयू की प्रमुख भूमिका

एनडीए गठबंधन में जब प्रमुख भूमिका में जदयू आयी तो बिहार के लिए कई उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं. बिहार की राजनीति पर भी इसका साफ असर दिख रहा है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने परिणाम सामने आने के बाद जदयू के स्टैंड को लेकर कई आशंकाएं जतानी शुरू कर दी थी. लेकिन जदयू की ओर से प्रमुख नेताओं के बयान लगातार सामने आए और साफ किया गया कि जेडीयू मजबूती के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बनाएगी. वहीं राजद नेताओं पर अब एनडीए पलटवार कर रही है.

ALSO READ: मुकेश सहनी के प्रत्याशी कहीं अपने घर में ही पिछड़े तो कहीं RJD के गढ़ में, VIP सभी सीटों पर बड़े अंतर से हारी

क्या बोले थे तेजस्वी..

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू की अहमता को देखते हुए केंद्र की नयी सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और देश में जातीगत जनगणना कराने और आरक्षण के बढ़ाए गए दायरे को 9वीं अनुसूची में डालने की वकालत करने और इन्हीं शर्तों पर समर्थन देने की मांग कर दी. जिसके बाद जदयू की ओर से भी तेजस्वी यादव को जवाब दिया गया है.

जेल में विशेष दर्जा का जिक्र..

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ”नीतीश कुमार ने गतिमान विकास के साथ राष्ट्रीय विकास दर कायम रखा.विशेष दर्जा, विशेष पैकेज, विशेष सहायता, विशेष नजर, हमारी चिंता. विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है.”

किंगमेकर वाले बयान पर पलटवार

एक मीडिया चैनल पर बातचीत के दौरन नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद को 4 सीट आयी है. 4 की जरूरत कब पड़ती है ये पता ही है. नीरज कुमार कहा कि तेजस्वी की उपयोगिता राजनीति से खत्म हो गयी है. नीतीश कुमार हमेसा विशेष राज्य, विशेष सहायता और विशेष पैकेज की चिंता करते हैं. आपलोग जेल में विशेष दर्जा का चिंता किजिए. बिहार के विकास की चिंता नीतीश कुमार के हवाले छोड़ दिजिए. वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार को ‘किंगमेकर’ बताने पर कहा कि ये सामंती राज नहीं है जो किंगमेकर यहां होगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें