‘तेजस्वी बिहार’ स्लोगन के बाद अब JDU की ओर निकला तीर, नीरज कुमार ने CM नीतीश कुमार के लिए किया ये ट्वीट …

बिहार में महागठबंधन के अंदर ट्वीटर वॉर छिड़ गया है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के ट्वीट से चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ तो अब जदयू के कद्दावर नेता सह एमएलसी नीरज कुमार ने एक ट्वीट किया है. जानिये क्या है ट्वीट में खास..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 1:22 PM

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन के अंदर आपसी बयानबाजी जारी है. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के उस ट्वीट पर घमासान छिड़ा हुआ है जिसमें शिक्षा मंत्री ने ‘तेजस्वी बिहार’ का जिक्र किया है. वहीं अब जदयू की ओर से एक ट्वीट एमएलसी व कद्दावर नेता नीरज कुमार का आया है जिसमें शिक्षा बजट के आंकड़े को दिखाते हुए उन्होंने ‘बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार’ का नारा दिया है.

शिक्षा मंत्री ने किया था ‘तेजस्वी बिहार’ का ट्वीट

बिहार सरकार में राजद कोटे से शिक्षा मंत्री बने प्रो चंद्रशेखर इन दिनों विवाद से घिरे हुए हैं. पहले रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करके चौतरफा घिरे शिक्षा मंत्री ने सोमवार को एक स्लोगन ट्वीट किया था. शिक्षा विभाग की एक जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’ का नारा लिखा था. इस नारे को अलग-अलग तरीके से देखा गया और तरह-तरह की चर्चाएं चलीं.

'तेजस्वी बिहार' स्लोगन के बाद अब jdu की ओर निकला तीर, नीरज कुमार ने cm नीतीश कुमार के लिए किया ये ट्वीट... 3
अब नीरज कुमार का आया ट्वीट 

वहीं अब जदयू एमएलसी व पार्टी के कद्दावर नेता नीरज कुमार का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने बिहार के शिक्षा विभाग का बजट आंकड़ों के जरिये सामने रखा है. आंकड़े बता रहे हैं कि 2003-04 में शिक्षा का बजट 3.74% था जबकि 2021-22 में ये अब 19.3% है. बता दें कि 2003-04 में सूबे में राजद की सरकार थी और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं.

Also Read: बिहार के शिक्षा मंत्री के ट्वीट पर रार: शपथ के बाद यशस्वी बिहार, विवाद के दौरान तेजस्वी बिहार, क्या हैं मायने? शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार स्लोगन

नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार.. के साथ ही शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार स्लोगन का जिक्र किया है. साथ ही साथ ट्वीटर के पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर व ट्वीटर की नहीं, काम की सरकार का संदेश लिखा है.

काउंटर ट्वीट माना जा रहा

बताते चलें कि शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के जिस ट्वीट पर संग्राम छिड़ा है उसमें उन्होंने शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार का स्लोगन लिखा था. नीरज कुमार के ट्वीट को शिक्षा मंत्री के स्लोगन से मिलता-जुलता काउंटर ट्वीट माना जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version