17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद की सुरक्षा में चूक पर जदयू सांसद ने कहा- सीट के पीछे कूदे थे, लगा कहीं पिस्तौल निकाल कर फायर न कर दे

जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि हमने अपनी जान की परवाह नहीं की. शून्य काल में खगेंद्र मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. तभी हमारी नजर बायीं ओर की दर्शक दीर्घा की ओर पड़ी. एक युवक सदन में कूद गया. कूदते हुए दूसरे -तीसरे सीट की ओर बढ़ रहा था. मुझे लगा कि किसी सांसद पर हमला करने आ रहा है

सदन की कार्यवाही के दौरान बुधवार को जब दो युवक लोकसभा में कूदे तो जहानाबाद से जदयू के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी लोकसभा में ही मौजूद थे. शून्य काल के दौरान हुई इस घटना को लेकर उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि सदन में जीरो आवर की कार्यवाही चल रही थी. आसन पर राजेंद्र अग्रवाल बैठे थे. इसी दौरान दो युवक सदन के बीच में कूद गये. मेरे बैठने की जगह के ठीक पीछे वे दोनों आकर गिरे. पहली नजर में लगा कि यह अचानक क्या हो गया. मन में भय भी समा गया कि कहीं रिवाल्वर तो नहीं है उसके पास और किसी पर फायर तो नहीं कर देगा. हमलोग गेट की ओर बढ़े. हमारे निकट कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र और गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक सुमन भी बैठे थे. हमने देखा कि कूदने वाले में से एक ने जूते में से कुछ निकाला, जिसमें से गैस निकल रहा था. हम सांसदों में से कुछ लोगों ने और कुछ कर्मचारियों ने उन दोनों को पकड़ा और काबू में लिया. हम लोग तत्काल बाहर आ गये. पूरा सदन धुआं से भर गया था. यदि उसके पास जहरीली गैस होती तो बड़ी घटना घट सकती थी और सांसदों की जानें भी जा सकती थी. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है.

जहरीली गैस की आशंका से भयभीत हो गये थे : सांसद कौशलेंद्र कुमार

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि संसद के अंदर धुआं भरने से काफी अफरा-तफरी मच गयी थी. जीरो आवर के दौरान हम लोग अपनी सीट पर बैठे थे तभी अचानक एक युवक सीधे कूद गया. एक लटक कर कूदा. एक भागते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन की ओर जाना चाह रहा था. भागने के क्रम में एक ने जूता से केमिकल निकाला और फेंक दिया. पहले लगा कि कोई जहरीली गैस होगी. इस कारण सब भयभीत हो गये. इसी बीच मैंने एक को पकड़ लिया. उसके बाद अन्य सांसदों ने दोनों पकड़ लिया. इतने में सुरक्षाकर्मी आ गये. दरअसल, उनकी मंशा केमिकल डालकर धुआं कर भागने की थी. वे चाहते थे कि धुआं हो जाये और इसकी आड़ में वे लोग भाग जाएं.

कुछ पल पहले ही सदन से निकले थे : छेदी पासवान

सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि हम घटना के कुछ पल पहले ही दोपहर का खाना खाने सदन से निकले थे. katihआवास पर पहुंचे भी नहीं थे, कि जानकारी मिली की दो युवक सदन में कूद गये हैं. यह बड़ी घटना है. लौट कर दोबारा सदन आया तो कामकाज को स्थगित कर दिया गया था.

घटना दूर्भाग्यपूर्ण : रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम सदन के बाहर थे. कुछ ही देर पहले बाहर निकले थे. यह दूर्भाग्यपूर्ण घटना है. लोकसभा अध्यक्ष इसकी गंभीर समीक्षा कर रहे हैं. पूरी कार्रवाई हो रही है. पकड़े गये लोग बख्शे नहीं जाएंगे. सरकार संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

Also Read: Lok SabhaSecurity Breach: ‘मनोरंजन, सागर, नीलम और अमोल…’, कौन हैं संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी

जान की नहीं की परवाह : दुलालचंद गोस्वामी

कटिहार के जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि हमने अपनी जान की परवाह नहीं की. जीरो आवर में खगेंद्र मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. तभी हमारी नजर बायीं ओर की दर्शक दीर्घा की ओर पड़ी. एक युवक सदन में कूद गया. कूदते हुए दूसरे -तीसरे सीट की ओर बढ़ रहा था. मुझे लगा कि किसी सांसद पर हमला करने आ रहा है. हम उसे रोकने को आगे बढ़े. चार सांसदों ने उसे घेर लिया. तब तक दूसरा भी कूद आया. सांसदों ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने जूते से बारूद सना केमिकल निकाल लिया. पहले तो लगा कि कहीं हथियार तो नहीं निकाल रहा . हम लोग चार सांसद चारों ओर से उसे घेरने को आगे बढ़े. तब तक और भी सांसद आगे आये. कुछ मार्शल भी दौड़े. सब ने मिल कर दोनों को पकड़ लिया. सबसे बड़ी बात कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. जिस प्रकार सदन में वह दाखिल हुआ उससे लगा कि किसी को टारगेट कर मारने या हमला करने आया था. हम लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दोनों युवकों को पकड़ मार्शल के हवाले कर दिया. गोस्वामी ने यह पूछने पर कि डर नहीं लगा, कहा कि इतना भी डर के क्या जीना. किसी की जान बचाना बड़ी बात है. हम उसी उद्देश्य से डटे रहे.

Also Read: Parliament Security Breach: जानिए कैसे बनता है संसद की दर्शक दीर्घा तक पहुंचने के लिए पास ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें