Loading election data...

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को नहीं होगी, पार्टी ने किया खंडन

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जेडीयू (JDU) ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. अब इन खबरों के बारे में पार्टी ने खंडन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 7:26 PM

पटना: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. नई सरकार बनने के बाद जदयू (JDU) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनाव और गुजरात चुनाव पर भी चर्चा होगी. मीडिया में 29 अगस्त को बैठक होने की खबरें चलाई जा रही है. जिसका पार्टी ने खंडन किया है. पार्टी के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अभी तारिख तय नहीं की गई है.

Jdu की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को नहीं होगी, पार्टी ने किया खंडन 2
राष्ट्रीय स्तर के नेता होंगे शामिल

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तारिख अभी तय नहीं की गई है. हालांकि पार्टी ने यहा कहा कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में जो भी ऐजेंडा लाया जाएगा उस पर विचार विमर्श होगा साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा

बैठक में 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. देशभर के जेडीयू नेताओं का जुटान पटना में होगा. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में रहेंगे मौजूद

बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शिरकत करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयारी की जाएगी. साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version