20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी को ट्विटर पर लिखा खत, कहा- जनता सुनना चाहती है..

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी को ट्वीटर पर एक खत लिखा है. इस पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग किया है. साथ ही, कहा है कि वो विपक्ष की एकता देखकर घबरा गये हैं.

Bihar: बिहार में 23 जून को एकजुट विपक्ष की बैठक के बाद एक तरफ जहां महागठबंधन के नेताओं में उत्साह दिख रहा है. वहीं, भाजपा खेमे में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीटर पर एक खत लिखा है. उन्होंने विपक्षी एकता पर बीजेपी के बयान को लेकर सीधा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीतियों पर चल रही है. इसे लेकर विपक्षी एकता को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं.

पीएम मोदी को किया टैग

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग दिया है. उन्हें टैग करते हुए ललन सिंह ने लिखा है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 23 जून को पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया में आपने और आपके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसको फोटो सेशन कहा है. आपकी प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी क्योंकि आपने अपने 9 साल के शासन में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान सिर्फ फोटो सेशन ही चलाया है. वह भी अलग-अलग पोज में और इसे आप अपनी उपलब्धि बताते रहे हैं! आपके फोटो सेशन को आप देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाला बताते रहे हैं, आपको आत्मचिंतन करनी चाहिए क्योंकि यह देश की जनता अपने प्रधानमंत्री से चरम छूती महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती जा रही अर्थव्यवस्था पर सुनना चाहती है जो आपके मुंह से सुन नहीं पा रही है.

Also Read: Explainers: पटना की सड़कों पर मचा है बवाल, जानें क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थी
आत्मचिंतन करें पीएम: ललन सिंह

ललन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. 23 जून की बैठक एक सफल बैठक थी जिसमें सभी दलों ने आपसी मतभेद भुला कर लोक सभा 2024 का चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने पर पूर्ण रूप से सहमति जताई है. इसके विरूद्ध आपकी प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से आपकी घबराहट का स्पष्ट संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें