पटना. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी टीम तैयार कर ली है. जदयू की नयी राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा मंगलवार को कर दी गयी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है, जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत 22 महासचिव, 7 सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पदाधिकारियों की नामवार सूची जारी की है. सबसे ज्यादा चौंकानेवाला नाम रहा केसी त्यागी का, जिनकी छुट्टी कर दी गई है. जो पार्टी के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. उनका नाम इस लिस्ट में नहीं है. वहीं मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को फिर से महासचिव बनाया गया है. विवादित बयानों के लिए विवादों में रहने वाले बलियावी पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
मंगनी लाल मंडल को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. नयी कमेटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है। जिसमेंरामनाथ ठाकुर,अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्माशामिल हैं. वहीं पूर्व विधायक राजीव रंजन को दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. जनरल सेक्रेटरी के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है. वहीं धनंजय सिंह यूपी के पूर्व सांसद को भी महासचिव बनाया गया. कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को भी महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
सात नेताओं को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जिसमें रविंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार शामिल हैं. वहीं सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जदयूके राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी लिस्ट के भी कई मायने हैं. माना जा रहा हैकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नये चेहरों पर भरोसा जताया गया है. उन्हें नयी जिम्मेदारी की गयी है. वहीं 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है. वहीं बीता एक महीना जदयू के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.