JDU New: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपना आधार बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश में जुट गयी है. जदयू (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने रविवार को दिल्ली में दिल्ली प्रदेश की बैठक बुलाई थी. इसमें उन्होंने कहा कि जदयू दिल्ली में अपने जनाधार का विस्तार करेगी. साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव में शामिल होगी. दिल्ली के नगर निगम और उसके बाद अन्य चुनावों में जदयू दमखम दिखाएगी और दिल्ली फतह की ओर कदम बढ़ाएगी.
पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया के साथ ही दूसरे प्रचार प्रसार माध्यमों का पूरा इस्तेमाल करें जिससे पार्टी और इसके कार्यक्रमों के बारे में लोगों को पता चल सके. रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि देश में ऐसे कई राजनीतिक दल हैं जो काम के नाम पर कुछ नहीं करते हैं, पर प्रचार और प्रसार के कारण सत्ता में आ जाते हैं.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RCP_Singh ने आज नई दिल्ली में दिल्ली प्रदेश जदयू की बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रीय महासचिव सह दिल्ली प्रभारी श्री @SanjayJhaBihar, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मिथिलेश प्रसाद, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री दयानंद राय सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। pic.twitter.com/nFfxuC3hZk
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 31, 2021
कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली में रह रहे बिहार वासियों ने कोरोना काल में तत्काल सहायता राशि भेजने और भोजन की व्यवस्था कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. समारोह में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली के प्रभारी संजय कुमार झा भी मौजूद थे.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी संजय कुमार झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के अच्छे कामों की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. इसके तहत लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के जरिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए लोगों से कहा.
जदयू अन्य राज्यों में संगठन विस्तार के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त करेगा. कोऑर्डिनेटर के साथ संबंधित राज्यों के लिए बनाये गये प्रभारियों को जोड़ा जायेगा. उनके माध्यम से संगठन पर काम होगा. फिलहाल पार्टी ने संगठन विस्तार की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसके तहत मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में बेहतर रणनीति के तहत काम शुरू हो चुका है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल पार्टी का ध्यान बिहार के लिए राज्य कमिटी और इसके बाद राष्ट्रीय कमिटी के पुनर्गठन पर है. इसके बाद ही समर्पित नेताओं को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी जायेगी. पार्टी ने पड़ोसी राज्यों के बिहार से सटे जिलों में विशेष रूप से पार्टी की सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बनायी है. इसके तहत जिलों का चयन कर रूपरेखा को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है.
Posted By: Utpal Kant