JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर को पटना में, जाने किन मुद्दों पर होगी चर्चा

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन 3 और 4 सितंबर को किया जाएगा. बैठक के आयोजन की तिथि को लेकर पार्टी के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. इससे पहले भी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होने की अफवाह मीडिया में फैली थी जिसका पार्टी ने खंडन किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 3:28 PM

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक का आयोजन 3 और 4 सितंबर को किया जा रहा है. इसका आयोजन वीर चंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी के कार्यालय में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार में बनी नई सरकार के कार्यशैली और कार्यकर्ताओं के दायित्व को लेकर बात होगी. इसके साथ ही, वर्ष 2023 में होने वाले नागालैंड विधानसभा चुनाव और गुजरात चुनाव पर गंभीरता से भी मंथन किया जाएगा.

Jdu की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर को पटना में, जाने किन मुद्दों पर होगी चर्चा 2
बैठक में शामिल होंगे राष्ट्रीय स्तर के नेता

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बैठक में जो भी ऐजेंडा लाया जाएगा उस पर गंभीरता से विचार विमर्श होगा. साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होने की अफवाह मीडिया में फैली थी जिसका पार्टी ने खंडन किया था. हालांकि रविवार को पार्टी ने इसके लिए बकायदा पत्र जारी किया है. पत्र के नीचे पार्टी महासचिव आफाक आलम के हस्ताक्षर भी है.

लोकसभा और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा

जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही 2023 में नागालैंड विधानसभा चुनाव और गुजरात चुनाव पर गंभीरता से भी मंथन किया जाएगा. समझा जा रहा है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को महगठबंधन के साथ सरकार बनाने के कारणों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दे सकती है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे बैठक में शामिल

महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार हो रही जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार खुद भी शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयारी की जाएगी. साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version