केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं होगा जदयू, ललन सिंह बोले- पार्टी का सिर्फ एक ही मालिक ‘नीतीश कुमार’
Bihar Politics: आरसीपी सिंह के उपर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी का ABCD तक नहीं जानते. वो संघर्ष के नहीं बल्कि सत्ता के साथी हैं. आरसीपी सिंह को इसका ज्ञान नहीं है कि पार्टी को बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितनी मेहनत की है.
Bihar Politics: जदयू में पिछले कुछ दिनों से लगातार उथलपुथल जारी है. केंद्रीय कैबिनेट में जदयू शामिल नहीं होगा. रविवार को ये बातें प्रेस वर्ता में ललन सिंह ने कही. जदयू ने इस प्रेस वर्ता का अयोजन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद किया था. आरसीपी सिंह पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जदयू का सिर्फ एक ही मालिक है नीतीश कुमार. उन्होंने कहा कि पार्टी में चल रहे उनके खिलाफ साजिश को समझ लिया, इसलिए चिराग मॉडल पार्ट-2 असफल हो गया. आरसीपी सिंह के उपर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी का ABCD तक नहीं जानते. वो संघर्ष के नहीं बल्कि सत्ता के साथी हैं. आरसीपी सिंह को इसका ज्ञान नहीं है कि पार्टी को बनाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कितनी मेहनत की है.