18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘टाइगर जिंदा है..’ पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर लगा, जानिए जदयू नेता के इस संदेश के क्या हैं मायने..

पटना में सीएम नीतीश कुमार का एक और पोस्टर जदयू नेता की ओर से लगाया गया है जिसमें टाइगर जिंदा है का स्लोगन लिखा है.

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद अब लगातार तीसरी बार एनडीए देश में सरकार बनाने जा रही है. यह पहली बार हुआ है जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी. हालांकि एनडीए के साथी दलों को मिलाकर सरकार जरूर बन रही है. वहीं जदयू की अहमियत इस गठबंधन में बढ़ चुकी है और नयी सरकार के गठन में भी जदयू की बड़ी भूमिका रहने वाली है. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब जदयू की ऊर्जा अधिक दिख रही है. पोस्टर के जरिए अलग-अलग संदेश जदयू के नेता राजधानी पटना में दे रहे हैं.

पोस्टर में लिखा ‘टाइगर जिंदा है..’

राजधानी पटना में नीतीश कुमार का एक और पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगायी गयी है जबकि साथ में नारा भी दिया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ के स्लोगन के साथ इसबार पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर को जदयू नेता सोना सिंह की ओर से उनके तस्वीर के साथ लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ दो बाघ भी दिखाए गए हैं.

हाल में ही एक और पोस्टर पटना में लगाया था

इस पोस्टर को लगाने वाले जदयू नेता सोना सिंह एक जदयू एमएलसी के भाई हैं. सोना सिंह ने इससे पहले भी एक पोस्टर पटना में लगवाया था जो काफी सुर्खियों में रहा. हाल में ही चुनाव परिणाम आने के बाद लगाए गए पिछले पोस्टर में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर थी. पोस्टर में लिखा था ‘डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार. तीसरी बार फिर मोदी सरकार, मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई. ‘ जदयू नेता सोना सिंह की भी तस्वीर पोस्टर में रहती है.

पोस्टर के जरिए क्या संदेश देने की है कोशिश..

पटना में पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिल सका है जिसके बाद जदयू की अहमियत नयी सरकार को चलाने के लिए बढ़ी है. जदयू मजबूती से एनडीए के साथ होने का दावा कर चुकी है. वहीं जदयू के मंत्री व कद्दावर नेता विजय कुमार चौधरी ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके नीतीश कुमार की सियासी ताकत को बताया था. नीतीश कुमार ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व करेंगे, ये दावा किया था. जिसके बाद भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम ने भी इस बयान का समर्थन किया था. दरअसल, नीतीश कुमार की सियासी ताकत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व बयानबाजी होती रही है. इसका जवाब जदयू नेताओं की ओर से देने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें