25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने विजय सिंह के प्रति व्यक्त की संवेदना, बोले- मामले को अनावश्यक तूल दे रही भाजपा

हमारी संवेदना विजय सिंह के साथ है. प्रशासन का कहना है कि लाठीचार्ज जहां हो रहा था विजय सिंह वहां पहुंच नहीं पाये. ये उनके साथ के व्यक्ति ने भी साफ कहा कि हम वहां पहुंच नहीं पाये. इसके बावजूद भाजपा अनावश्यक इस मामले को तूल दे रही है.

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को हुए लाठीचार्ज पर कहा है कि जो हुआ वो पूर्व निर्धारित नहीं था. हमारी संवेदना विजय सिंह के साथ है. प्रशासन का कहना है कि लाठीचार्ज जहां हो रहा था विजय सिंह वहां पहुंच नहीं पाये. ये उनके साथ के व्यक्ति ने भी साफ कहा कि हम वहां पहुंच नहीं पाये. इसके बावजूद भाजपा अनावश्यक इस मामले को तूल दे रही है. भाजपा के आरोप पर जदयू अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं था. सब कुछ परिस्थिति पैदा होने के बाद हुआ. भाजपा जहानाबाद के मामले को जोर कर इसे प्रचारित कर रही है, जो कि सही नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि कुछ मीडिया हाउस बड़का झूठ पार्टी के साथ मिलकर ये सब चला रहा है. विजय सिंह की मौत लाठी की चोट से हुई, वो वहां मौजूद थे, यह कौन बता रहा है. यह कौन साबित कर रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. फिर ये मीडियावाले किस आधार पर यह साबित कर रहे हैं.

भाजपा को जनता का समर्थन नहीं था

ललन सिंह ने कहा कि जहां लाठीचार्ज का सवाल है तो यह प्रशासनिक बाध्यता है. कई वीडियो में साफ दिख रहा है कि वेरेकेटिंग तोड़ने का प्रयास हो रहा है. ललन सिंह ने कहा कि आप मिर्ची का पाउडर फेकियेगा, कानून को तोरियेगा तो कानून काम करेगा. आज जो मीडियावाले लाठीचार्ज पर सवाल उठा रहे हैं वो मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. कितनी हत्या हुई है वहां. जनता सब जानती है. उनको भरोसा है. भाजपा को जनता का समर्थन नहीं था. ललन सिंह ने कहा कि ईडी पर कोर्ट का फैसला पूरे देश ने देखा. तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. चार्जसीट प्रसाशनिक काम है. 2022 को महागठधन बन गया, तो चार्जसीट दाखिल होना शुरू हो गया. करते रहे चार्जसीट. महाराष्ट्र में जिनको गलत कह रहे थे आज उनके साथ सरकार बना रहे हैं.

ऐसा हिंदुस्तान में कभी देखने को नहीं मिला

इधर, कल हुए लाठीचार्ज पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है, वैसा उदहारण हिंदुस्तान में कभी देखने को नहीं मिला. ललन सिंह के दावे को खारिज करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने सूचना दी थी कि हम मार्च करेंगे और सूचना के बाद डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे. इसके बाद पहली यह देखा गया कि आप वाटर कैनन का प्रयोग कर रहे हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. लाठीचार्ज भी उसी समय हो रहा है. कहीं भी नियम होता है कि अगर वाटर कैनन से नहीं कंट्रोल में आये, तो आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. उससे भी भीड़ नियंत्रित नहीं होती है तब लाठीचार्ज किया जाता है. पटना जिला प्रशासन ने कल ऐसा कुछ नहीं किया.

ऐसे दुर्व्यवहार करना लोकतंत्र की हत्या है

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल जो हुआ सब कुछ नीतीश कुमार के आदेश पर हुआ. एक साजिश के तहत एक साथ यह तीनों कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक चल रहे जुलुस के साथ यह दुर्व्यवहार करना लोकतंत्र की हत्या है. संजय जायसवाल ने कहा कि बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है कि बैरिकेड तोड़ा गया, पेपर स्प्रे किया गया, एक विडियो एक फोटोग्राफ कोई नहीं दिखा सकता कि ऐसा हुआ हो या भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने किसी तरह का दुर्व्यवहार किया हो. नीतीश कुमार और तेजस्वी ने कल लोकतंत्र की हत्या की है और बिहार की जनता उन्हें निश्चय ही सबक सिखाएगी. आश्चर्य कि बात यह है कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है उनमें से एक भी व्यक्ति ने नीतीश कुमार और तेजस्वी से नहीं पूछा कि शांतिपूर्ण जुलूस पर आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करने की वजह क्या थी.

बिहार में जंगल राज 3 का आगमन

इसबीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन सरकार पर अंग्रेजों की तरह भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठियां बरसाने का आरोप है. पटना लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. पटना में भाजपाइयों पर उसी तरह प्रहार किया गया, जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियों पर अंग्रेज किया करते थे. उन्होंने कहा, कल बहुत ही दुखद घटना घटी है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा ने बिहार के किसानों, शिक्षकों, मजदूरों और महिलाओं के हक के लिए बड़ी आहूति दी है. राय ने कहा कि कल बिहार में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ऐसा लाठी चार्ज किया जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किया था. बिहार में जंगल राज 3 का आगमन हुआ है. बिहार में कल जो बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया, वह आजाद भारत में निरंकुशता और तानाशाह का एक बड़ा गवाह बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें