JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा- सिताब दियारा में हुए काम को जरूर देखें गृहमंत्री

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कहा है कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना काम किया है, भाजपा ने सोचा भी नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 8:26 AM

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को कहा है कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना काम किया है, भाजपा ने सोचा भी नहीं होगा. वर्ष 2006 में पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग को जिस आधार पर आरक्षण दिया गया उस वक्त नगर विकास विभाग के मंत्री सुशील कुमार मोदी ही थे. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस आरक्षण विरोधी हैं. बिहार में आयोग बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया

ललन सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1978 में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया था. भाजपा और आरएसएस की आरक्षण पर राय वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में ही स्पष्ट हो गई थी. बिहार में आयोग बना कर दो साल तक इंतजार नहीं किया जाएगा. यहां अतिपिछड़ा वर्ग और उनकी संख्या चिन्हित है. वहीं जातीय जनगणना के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने विरोध किया. वहीं जेपी जयंती के अवसर पर सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने पर ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह कहीं भी आ और जा सकते हैं.

सिताब दियारा में हुए काम को देखें अमित शाह

सिताब दियारा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कटाव निरोधक काम किया गया है उसे अमित शाह जरूर देखें. सिताब दियारा में कटाव निरोधी कार्य बिहार सरकार ने पूरा कर दिया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक अपने हिस्से का काम नहीं किया. सिताब दियारा का अस्तित्व ही खतरे में था. बिहार सरकार ने कटाव निरोधक कार्य और सड़कों को बना कर उसे बचाया. सैंकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने के साथ ही उक्त कार्य को पूरा करने के लिए 50 एकड़ जमीन का भी अधिग्रहण किया गया.

Next Article

Exit mobile version