जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी को बताया मां, कार्यकर्ताओं से बोले- रखेगी सबका ध्यान

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के विधानसभा प्रभारियों सहित अन्य नेताओं से कहा है कि पार्टी हम सबकी मां है. मां अपने हर बच्चे का एक समान ख्याल रखती है. पार्टी सबके मान-सम्मान का ध्यान रखेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2021 10:08 AM

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी के विधानसभा प्रभारियों सहित अन्य नेताओं से कहा है कि पार्टी हम सबकी मां है. मां अपने हर बच्चे का एक समान ख्याल रखती है. पार्टी सबके मान-सम्मान का ध्यान रखेगी.

बस सभी अपना सौ प्रतिशत पार्टी को दें. यह बातें उन्होंने रविवार को पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में विधानसभा प्रभारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और संचालन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया.

इस दौरान पूर्व विधान पार्षद ललन सर्राफ ने मोटिवेशन और मार्गदर्शन, डॉ नवीन कुमार आर्य ने संस्कृति और समाजवाद, डॉ अजय आलोक ने राजनैतिक संवाद, आरआर कल्याण ने सामुदायिक संचार और अतुल प्रियदर्शी ने अहिंसक संचार विषय पर प्रशिक्षण दिया.

प्रशिक्षण कार्यकम में पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, अनिल कुमार, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप, चंदन सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, डॉ विपिन कुमार यादव, अंजुम आरा आदि मौजूद रहे.

जहां हम हारे, वहां जनता से सीधा करें संवाद: उमेश कुशवाहा

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जितना बेहतर काम करेंगे, पार्टी की साख उतनी ही बढ़ेगी. मौके पर चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय के अभिषेक आनंद को आरसीपी सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलायी.

इस दौरान पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल और प्रो रामवचन राय ने व्यावहारिक समाजवाद पर बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनते ही व्यावहारिक समाजवाद को अंगीकार कर लिया था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version