18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament में हुई घटना पर आई JDU की प्रतिक्रिया, केसी त्यागी बोले- लोकतंत्र के खिलाफ हुई हिंसा

Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में हुई धक्का-मुक्की पर बीजेपी की अहम सहयोगी जेडीयू की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

Parliament: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुए धक्का-मुक्की मामले में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है तो कांग्रेस ने इस घटना को बीजेपी का स्टंट बताया है. अब इस पूरे प्रकरण पर अब बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

लोकतंत्र के खिलाफ हुई हिंसा: केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह हिंसा सिर्फ सांसदों के खिलाफ नहीं थी, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ थी. संविधान की मर्यादाएं तोड़ी गईं. यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन था. जब देश आजादी और संविधान के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, तब ऐसी शर्मनाक घटनाओं ने संसद का अपमान किया है. राहुल गांधी पर एफआईआर मामले में उन्होंने कहा कि मैं इन सब चीजों को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं.

ओम प्रकाश चौटाला
ओम प्रकाश चौटाला

किसान राजनीति के प्रतीक थे ओम प्रकाश चौटाला: JDU 

इसी दौरान केसी त्यागी ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कहा है कि चौटाला किसान राजनीति के प्रतीक थे. हरियाणा के किसान गौरव के प्रतीक थे. उनके निधन से आज किसान राजनीति अनाथ हो गई है. हरियाणा की राजनीति में एक खालीपन आ गया है. बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रदेश में 20 से 22 दिसंबर तक राजकीय शोक रहेगा. 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके अलावा 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार होगा. 

इसे भी पढ़ें: One Nation-One Election पर बनी 39 सदस्यीय JPC, बिहार के 3 सांसदों को मिली जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें