विधानसभा के उपचुनाव के लिए जदयू ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, नीतीश कुमार समेत ये 20 नाम शामिल
कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जदयू से सीएम नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित 20 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
पटना. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जदयू से सीएम नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित 20 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
ये सभी नेता दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए जायेंगे. इसके लिए पार्टी की तरफ से अलग से कार्यक्रम जारी किया जायेगा.
जदयू के स्टार प्रचारकों में ये हैं शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद रामनाथ ठाकुर, मंत्री अशोक कुमार चौधरी, मंत्री संजय कुमार झा को शामिल किया गया.
इसके अलावा सूची में सांसद मो अली अशरफ फातमी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जयंत राज, सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद रत्नेश सदा का नाम शामिल हैं.
Posted by Ashish Jha