बिहार में भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा जेडीयू, बोले ललन सिंह- चुनाव आते ही मोदी बन जाते हैं पिछड़े

7 से 12 सितंबर तक जेडीयू कार्यकर्ता हर प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकालेंगे, जबकि 15 से 20 सितंबर तक हर घर के ऊपर काला झंडा लगाकर जेडीयू कार्यकता विरोध जताएंगे.

By Ashish Jha | August 22, 2023 5:24 PM

पटना. जेडीयू आगामी 1 से 5 सितंबर तक बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगा. इस दौरान प्रत्येक जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाली जाएगी. बीजेपी के खिलाफ पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं 7 से 12 सितंबर तक जेडीयू कार्यकर्ता हर प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकालेंगे, जबकि 15 से 20 सितंबर तक हर घर के ऊपर काला झंडा लगाकर जेडीयू कार्यकता विरोध जताएंगे. इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का पोल खोलने का काम किया जाएगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.

जातीय आधारित गणना बन रही देश की मांग

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जातीय आधारित गणना देश की मांग हो रही है. बिहार में जब ये शुरू हुआ तब मध्यप्रदेश सहित देश के प्रत्येक राज्य में यह मांग हो रही है, लेकिन केंद्र की सरकार कुम्भकरण की निद्रा में हैं. उन पर कोई असर नहीं हो रहा है, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के जितने लोग हैं, उन्हें जातीय गणना से फायदा मिल सकेगा.

भाजपा देश के पिछड़ों और गरीबों की विरोधी

ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय गणना से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है. यह साफ हो गया है कि भाजपा देश के पिछड़ों और गरीबों की विरोधी है और पूंजीपतियों के पोषक हैं. पूंजीपतियों को कहां से कहां पहुंचा दिये. जो व्यक्ति 9 साल पहले हिन्दूस्तान में 103 वें स्थान पर थे, वो नौ साल के अंदर विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गये. गरीब और अतिपिछड़ों के विरोध में भाजपा अब खुलकर सामने आ गयी है.

काला झंडा लगाकर भाजपा का पोल खोलेंगे जदयू कार्यकर्ता

ललन सिंह ने कहा कि जब चुनाव आता है तो मोदी जी कभी चाय वाले बन जाते हैं तो कभी अतिपिछड़ा बन जाते है. अब भाजपा का पोल खोल अभियान पूरे बिहार में चलेगा. 1 से 5 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. इसके तहत हर जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस और कैडिंल मार्च निकालकर इनका पोल खोला जाएगा. 7 से 12 सितंबर तक जेडीयू हर प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस या कैंडल मार्च निकालेगा. वहीं 15 से 20 सितंबर तक सभी लोग अपने-अपने घरों पर काला झंडा लगाकर भाजपा का पोल खोलने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version