बजट के बाद वित्त मंत्री से मिले संजय झा, इस चीज के लिए निर्मला सीतारमण को बोला थैंक्यू मैडम
Sanjay Jha met Nirmala Sitharaman: बजट के बाद जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोमवार को वित्त मंत्री से उनके दफ्तर में मुलाकात की.
मोदी 3.0 सरकार ने 1 फरवरी को लोकसभा में अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. अनूपूरक बजट की तरह ही इस बार भी बजट में बिहार के लिए मोदी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया और बिहार को मखाना बोर्ड, ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के अलावा और कई चीजों का तोहफा मिला है. वहीं, अब बजट के बाद जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोमवार को वित्त मंत्री से उनके दफ्तर में मुलाकात की और बजट के दिन मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनने के लिए सीतारमण को धन्यवाद दिया.
बिहार का ख्याल रखने के लिए वित्त मंत्री का धन्यवाद: संजय झा
आज संसद भवन में आदरणीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला और केंद्रीय बजट में बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगात देने तथा बजट पेश करने के दौरान मधुबनी पेंटिग युक्त साड़ी पहन कर मिथिला का मान बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया.
वित्त मंत्री ने दुलारी देवी को बोला थैंक्यू
संजय झा ने अपने पोस्ट में बताया कि वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्यहित एवं जनहित के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही वित्त मंत्री ने मधुबनी पेंटिंग की कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी जी से फोन पर बात की और मिथिला भ्रमण के दौरान स्नेह के साथ यह सुंदर साड़ी भेंट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
दुलारी देवी की दी हुई साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में मधुबनी आई थीं, तो इस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. तभी दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी भेंट की थी और यह भी कहा था कि वह इसे बजट पेश करने के दौरान पहनें. लिहाजा, निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के सम्मान में मधुबनी पेंटिंग को प्रदर्शित करती हुई यह साड़ी पहनी है. इस साड़ी को दुलारी देवी ने खुद अपने हाथों से वित्त मंत्री के लिए तैयार किया था.