पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का फेसबुक पेज साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. इस संबंध में उमेश कुशवाहा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि साइबर अपराधियों ने रविवार को ही उनका फेसबुक पेज जो उमेश कुशवाहा ऑफिस के नाम से चल रहा था, उसे हैक कर लिया गया है.
उस पेज के माध्यम से मैसेज भी किया जा रहा है. इस संबंध में उनके फेसबुक अकाउंट से फेसबुक अथॉरिटी को सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही आम लोगों और जदयू कार्यकर्ताओं से भी अपील की गयी है कि इस पेज पर पोस्ट किए गए किसी भी जानकारी और सूचना को आधिकारिक ना मानी जाए. फिलहाल फेसबुक पेज में की गई गड़बड़ी की जांच की जा रही है.
बिहार में इससे पहले भी नेताओं के फेसबुक पेज और एकाउंट हैकर्स के निशाने पर रहे हैं. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया था.
अकाउंट हैक कर उसपर पोर्न साइट्स के लिंक शेयर किए जाने लगे थे. जब श्री चौधरी को अकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत बिहार पुलिस के आला अधिकारियों और साइबर ब्रांच से की थी.
ऐसे ही हैकरों ने बिहार के एक और पूर्व मंत्री को लपेटे में ले लिया था. पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार के फेसबुक अकाउंट को भी हैकरों ने हैक कर लिया था और प्रोफाइल फोटो बदलकर एक आपत्तिजनक फोटो डाल दिया. इस घटना को देखते ही प्रेम कुमार परेशान हो गये थे. साइबर क्राइम की इस घटना से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया था.