मणिपुर हिंसा पर जदयू ने भाजपा को घेरा, बोले ललन सिंह- पीएम मोदी के मन में क्यों नहीं आती सौहार्द शांति की बात
मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने से अधिक समय से चल रही जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
पटना. मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने से अधिक समय से चल रही जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात में मणिपुर के हित की बात क्यों नहीं आती है? मणिपुर में भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है. समय निकट है, देश की जनता सब का हिसाब लेगी.
डबल इंजन वाली सरकार पर निशाना
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है. मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है. महीनों से जो मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में यह क्यों नहीं आती? समय निकट है, देश की जनता सब का हिसाब लेगी.
100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
मणिपुर में करीब एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इसके अलावा इस हिंसा की आग के चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. दोनों ही समुदाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा विपक्षी दल इस मामले को जमकर उछाल रहे हैं, विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जबकि भारत का एक हिस्सा हिंसा की आग में जल रहा है वहीं, राज्य सरकार ने 11 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था और अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित कर दीं.