17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडी गठबंधन में लीडरशीप को लेकर मचे बवाल पर JDU ने साधा निशाना, कहा- हमें पहले से पता था…

Bihar: जेडूयू नेता ने ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा पर कहा, "इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर विवाद है. राहुल गांधी के नेतृत्व से क्षेत्रीय नेता खुश नहीं हैं.

इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी द्वारा नेतृत्व की मंशा जाहिर करने और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा गठबंधन से अलग होने की बात के बाद चल रहे बिखराव की खबरों पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने निशाना साधा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार गठबंधन से इसलिए बाहर आए थे क्योंकि हमें यह पहले से पता था कि यह गठबंधन एकजुट होकर काम नहीं कर पाएगा. 

राहुल गांधी के नेतृत्व से क्षेत्रीय नेता खुश नहीं: JDU 

जेडूयू नेता ने ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा पर कहा, “इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर विवाद है. राहुल गांधी के नेतृत्व से क्षेत्रीय नेता खुश नहीं हैं.” इसके बाद, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह से वॉकआउट पर उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि उन्हें लोकतंत्र और संविधान में आस्था नहीं है. इसके विपरीत, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने शपथ लेकर उन्हें आईना दिखाने का काम किया है.”

NDA को चुनौती देने के लिए बनाई गया था INDIA गठबंधन

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों के एकजुट होने की योजना अब बिखरती नजर आ रही है. दरअसल, 2023 में देश के 26 प्रमुख विपक्षी दलों ने मिलकर लोकसभा चुनाव में भाग लेने का निर्णय लिया था, और इन दलों ने मिलकर इंडी गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस) का गठन किया था. इस गठबंधन का नेतृत्व फिलहाल कांग्रेस के पास है, जिसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन को बहुमत हासिल नहीं हुआ, और अब इसमें शामिल दल धीरे-धीरे इससे अलग होते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें