लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में बिहार की 5 सीटों पर टिकी निगाहें, जानिए कहां से कौन से प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

दूसरे चरण में 26 तारीख को पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर वोटिंग होगी. 24 अप्रैल को प्रचार का शोर थम जाएगा. एनडीए में जेडीयू सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन में तीन सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे

By Anand Shekhar | April 20, 2024 7:28 PM
an image

मिथिलेश, पटना

Lok sabha Election : पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं की बेरुखी दिखने के बाद राजनीतिक दल दूसरे चरण की पांच सीटों पर जोर लगाने में जुटे हैं. इन पांच सीटों में सीमांचल की किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया तथा अंग प्रदेश के भागलपुर व बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा. यहां 24 अप्रैल की शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जायेगा.

एनडीए में जहां सभी पांचों सीट पर जदयू के उम्मीदवार हैं. वहीं महागठबंधन में कटिहार, किशनगंज और भागलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जबकि पूर्णिया और बांका में राजद के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इनमें किशनगंज को छोड़ सभी जदयू की सीटिंग सीटें हैं. किशनगंज में कांग्रेस के माैजूदा सांसद मो जावेद इस बार भी कांग्रेस के टिकट पर उम्मीदवार हैं. दोनों गठबंधनों ने इस चरण में एड़ी चोटी का जोर लगाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया में सभा हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी इलाके में कैंप कर रहे हैं. उनकी लगातार सभा हो रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इन पांच में तीन पर जोर लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को किशनगंज और कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया है. वहीं, शनिवार को राहुल गांधी की सभा भागलपुर में हुई. राजनीतिक दलों ने मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसके लिए अपने बूथ मैनेजमेंट पर फोकस किया है.

किशनगंज में कांग्रेस और जदयू में है मुकाबला

किशनगंज में कांग्रेस के मो जावेद के मुकाबले जदयू ने इस बार मास्टर मुजाहिद को अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए पिछले चार चुनावों से यहां से जीतने की कोशिश कर रहा है. 1999 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से भाजपा के सैयद शाहनवाज हुसैन की जीत हुइ थी. लेकिन, इसके बाद यहां एनडीए को जीत नहीं मिल पायी. किशनगंज में ओवैसी की पार्टी से अख्तारूल इमाम भी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बसपा ने भी प्रत्याशी दिये हैं.

कटिहार में दुलाल चंद गोस्वामी और तारिक अनवर आमने सामने

कटिहार की सीट पर इस बार पिछली बार की ही तरह ही दोनों प्रमुख गठबंधनों से उम्मीदवार हैं. एनडीए में यह सीट जदयू की झोली में है. मौजूदा सांसद दुलालचंद गोस्वामी को जदयू ने उम्मीदवार बनाया है. उनके मुकाबले कांग्रेस ने तारिक अनवर को इस बार भी मैदान में उतारा है. यहां दोनों दलों के बीच ही सीधा मुकाबला है. यहां बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

पूर्णिया में पप्पू यादव के आने से त्रिकोणात्मक संघर्ष की स्थिति

पूर्णिया लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक बनता जा रहा है. एनडीए ने जदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुमार को तीसरी बार यहां से उम्मीदवार बनाया है, वहीं महागठबंधन में राजद ने पूर्व विधायक बीमा भारती को मैदान में उतारा है. कांग्रेस में सीट और टिकट नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय संघर्ष में बदल दिया है. पप्पू यादव यहां से पहले भी सांसद रह चुके हैं.

भागलपुर में जदयू के सामने कांग्रेस ठाेक रही ताल

भागलपुर लोकसभा सीट पर जदयू के सामने कांग्रेस ताल ठाेक रही है. एनडीए ने जदयू के मौजूदा सांसद अजय मंडल को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस को गयी है. कांग्रस ने यहां से स्थानीय विधायक अजित शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यहां के पूर्व सांसद और राजद के नेता बुलो मंडल के जदयू में शामिल हो जाने से मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. पिछले चुनाव में बुलो मंडल राजद से प्रत्याशी थे और दूसरे नंबर पर रहे थे.

बांका में दो पुराने धुंरधरों के बीच मुकाबला

बांका लोकसभा सीट पर इस बार भी दो पुराने धुंरधर आमने-सामने हैं. एनडीए से जदयू के मौजूदा सांसद गिरधारी यादव इस बार भी उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले राजद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जयप्रकाश नारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है. जयप्रकाश यादव की गिनती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के कोर कैबिनेट के सदस्य के रूप में होती है. एनडीए उम्मीदवाार के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लोजपा रामविलास के चिराग पासवान ने सभाएं की है. वहीं, राजद उम्मीदवार के पक्ष में तेजस्वी यादव और वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रचार किया है.

2019 में सबसे ज्यदा कटिहार में हुई थी वोटिंग

  • किशनगंज: 66.38 प्रतिशत
  • कटिहार: 67.64 प्रतिशत
  • पूर्णिया : 65.37 प्रतिशत
  • भागलपुर:57.02 प्रतिशत
  • बांका :58.06 प्रतिशत

पिछले बारे के विजेता और उप विजेता

  • किशनगंज-मो जावेद(कांग्रेस)-सैयद महमूद अशरफ(जदयू)
  • कटिहार-दुलाल चंद गोस्वामी(जदयू)-तारिक अनवर(कांग्रेस)
  • पूर्णिया- संतोष कुमार(जदयू)-उदय सिंह(कांग्रेस)
  • भागलपुर-अजय मंडल(जदयू)- बुलो मंडल(राजद)
  • बांका-गिरधारी यादव(जदयू)-जयप्रकाश यादव(राजद)
Exit mobile version