बिहार के दलित-पिछड़े वोटरों को अंबेडकर के बहाने साधने की तैयारी में जदयू, सभी पंचायतों में जलाएगी दीप
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश के सभी सचिव और महासचिव को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. पार्टी के मेहनतकश और जुझारू कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमिटी में जगह दी गई है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि 13 अप्रैल को सभी पंचायतों में दीप जलाकर प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा और 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती मनायी जायेगी. इसके लिए प्रत्येक पंचायत स्तर से पार्टी के पांच-पांच प्रमुख साथियों को चिह्नित करने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही पार्टी द्वारा बाबा साहेब के संदेश पत्र एवं स्टीकर को प्रत्येक अनुसूचित जाति मोहल्ला तक लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. बाबा साहेब के विचार और मार्गदर्शन को बिहार के आम जनमानस के बीच रखने के लिए ही जदयू द्वारा ‘भीम संवाद’ का आयोजन कर रही है. उमेश सिंह कुशवाहा ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘पंचायत स्तरीय भीम संवाद’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में कहीं.
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बजट में चार सौ गुना बढ़ोतरी
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति और जनजाति का बजट चार सौ गुना बढ़ा दिया. उनके जीवन को संवारने का काम किया है. जदयू के राष्ट्रीय सचिव व विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार डाॅ भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपनाकर बिहार के दलित व पिछड़ों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए काम कर रहे हैं.
प्रदेश के सभी सचिव और महासचिव को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश के सभी सचिव और महासचिव को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. पार्टी के मेहनतकश और जुझारू कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमिटी में जगह दी गई है. पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया उन्हें उसी अनुपात के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी गई.
Also Read: Bihar Crime: रंगदारी में गेहूं का बोझा नहीं देने पर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगायी आग