जदयू कार्यकर्ताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बोले नीतीश कुमार- अब एक जिले में होंगे एक से अधिक प्रभारी

मुख्यमंत्री आवास पर चल रहे विधानसभा प्रभारी की बैठक में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग कर दिया है. नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि अब हर राज्य के हर एक जिले में एक से अधिक प्रभारी रहेंगे, जबकि इससे पहले प्रत्येक जिले में मात्र एक प्रभारी हुआ करते थे.

By Ashish Jha | September 26, 2023 6:27 PM

जदयू में कार्यकर्ताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, सुनिए CM ने क्या दिए निर्देश?

पटना. मुख्यमंत्री आवास पर चल रहे विधानसभा प्रभारी की बैठक में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग कर दिया है. मुख्यमंत्री आवास पर जदयू के विधानसभा प्रभारियों एवं अन्य पार्टी नेताओं के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में विधानसभा प्रभारियों की भूमिका खत्म करने का फैसला हुआ. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर प्रभारी की टीम का ऐलान करने का फैसला किया है, इसलिए आज पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि अब हर राज्य के हर एक जिले में एक से अधिक प्रभारी रहेंगे, जबकि इससे पहले प्रत्येक जिले में मात्र एक प्रभारी हुआ करते थे.

Exit mobile version