JEE Advance 2023: बिहार के केवल 9 जिलों में होगी परीक्षा, इस दिन जारी होगा ए़डमिट कार्ड, जानें पूरी बात

JEE Advance 2023: जेइइ एडवांस्ड-2023 चार जून को देश के 216 शहरों में होगा. इसके लिए बिहार में पटना सहित नौ शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे. जेइइ एडवांस्ड का आयोजन करने वाली संस्थान आइआइटी गुवाहाटी ने बिहार के सेंटर्स की जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2023 8:44 PM

JEE Advance 2023: जेइइ एडवांस्ड-2023 चार जून को देश के 216 शहरों में होगा. इसके लिए बिहार में पटना सहित नौ शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे. जेइइ एडवांस्ड का आयोजन करने वाली संस्थान आइआइटी गुवाहाटी ने बिहार के सेंटर्स की जांच शुरू कर दी है. राज्य में पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और रोहतास जिलों में सेंटर बनाया जायेगा. पिछली बार जेइइ एडवांस्ड 2022 में राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस बार छपरा व नालंदा में सेंटर नहीं होगा. वहीं, समस्तीपुर को हटा कर रोहतास शहर को सेंटर के लिए लिस्ट में जोड़ा गया है. जेइइ एडवांस्ड के लिए स्टूडेंट्स करीब आठ शहरों का च्वाइस कर सकते हैं. वहीं, झारखंड के चार शहरों रांची, धनबाद, हजारीबाग और जमशेदपुर में परीक्षा सेंटर बनाये जायेंगे. जो स्टूडेंट्स अपने मनपसंद शहरों में सेंटर चाहते हैं, उन्हें शहर का कोड रजिस्ट्रेशन के दौरान भरना होगा.

18 जून को आ जायेगा जेइइ एडवांस्ड का रिजल्ट

जेइइ एडवांस्ड 2022 में जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इके लिए 30 अप्रैल से चार मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एडमिट कार्ड 29 मई को सुबह 10 बजे जारी होगा. परीक्षा रविवार चार जून को दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी. नौ जून को रेस्पोंस शीट उपलब्ध करवा दी जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की का ऑनलाइन डिस्प्ले 11 जून को होगा. 11 से 12 जून को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट आपत्तियां जता सकेंगे. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 18 जून को जारी होगा. आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी.

Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन फीस में 100 रुपये तक की वृद्धि

इस बार जेइइ एडवांस्ड आवेदन फॉर्म का शुल्क 50 से लेकर 100 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. जेनरल वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए 2900 रुपये, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी 1450 रुपये, लड़कियों के लिए 1450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

Next Article

Exit mobile version