JEE Advanced 2024 : आवेदन शुल्क में 300 रुपये तक की वृद्धि, इंटर के ये छात्र परीक्षा में नहीं हो सकेंगे शामिल
वर्ष 2023 में जेइइ एडवांस्ड का आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2900 रुपये व एसटी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 1450 रुपये निर्धारित था.
इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड के आवेदन शुल्क में 300 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. 2024 में सामान्य व ओबीसी को 3200 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 1600 रुपये देने होंगे. पिछले वर्ष 2023 में जेइइ एडवांस्ड का आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2900 रुपये व एसटी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 1450 रुपये निर्धारित था. लेकिन इस बार एसटी, एसटी कैटेगरी में 150 रुपये व सामान्य और ओबीसी में 300 रुपये फीस बढ़ायी गयी है. आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शुरू होगी.
जेइइ मेन के टॉप 2.50 लाख सफल अभ्यर्थी 30 अप्रैल, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान छह मई तक कर सकते हैं. जेइइ एडवांस्ड 2024 का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन शनिवार को आइआइटी मद्रास ने जारी कर दिया है. jeeadv.ac.in पर जाकर बुलेटिन डाउनलोड कर अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं. एडमिट कार्ड 17 से 26 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा 26 मई को नौ बजे सुबह से शुरू होगी. पहले पेपर की परीक्षा नौ बजे से 12 बजे तक व दूसरे पेपर की परीक्षा 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी.
2022 में इंटर करने वाले नहीं होंगे जेइइ एडवांस्ड 2024 में शामिल
जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का जन्म एक अक्तूबर, 1999 को या उसके बाद होना चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गयी है. ऐसे उम्मीदवारों का जन्म एक अक्तूबर 1994 को या उसके बाद होना चाहिए. एक उम्मीदवार को लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार जेइइ एडवांस्ड के प्रयास करने की अनुमति दी जायेगी. अनिवार्यविषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2023 या 2024 में पहली बार कक्षा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए. जो छात्र 2022 या उससे पहले पहली बार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे
Also Read: पकड़ौआ विवाह: बंदूक की नोक पर बिहार में हुआ BPSC शिक्षक का विवाह, पढ़िए पूरी कहानी
31 मई को जारी होगी रिस्पॉन्स शीट
परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी कर दी जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की दो जून को जारी की जायेगी. आंसर-की पर दो से तीन जून शाम पांच बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. फाइनल आंसर-की व रिजल्ट नौ जून को जारी किया जायेगा. इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू होगा और 10 जून 2024 को समाप्त होगा. एएटी का आयोजन 12 जून को एक ही पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. रिजल्ट 15 जून 2024 को जारी कर दिया जायेगा.
जेइइ मेन और नीट यूजी का भी एफएक्यू
इसके साथ-साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी जेइइ मेन व नीट यूजी को लेकर फ्रीक्वेंटली आस्क क्वेश्चन (एफएक्यू) जारी किया है. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
ये तिथियां खास
आवेदन प्रक्रिया : 21 अप्रैल से शुरू
रजिस्ट्रेशन : 30 अप्रैल तक
शुल्क का भुगतान : 06 मई तक
एडमिट कार्ड : 17-26 मई तक
परीक्षा : 26 मई को नौ बजे सुबह से