17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Village Of IITians: गया के पटवाटोली ने एक बार फिर रच दिया इतिहास, 45 छात्र-छात्राएं JEE Advance में हुए सफल

गया के पटवाटोली में पिछले तीन दशकों से छात्र इंजीनियर बन कर देश विदेश में सेवा दे रहे हैं. इस बार भी पटवाटोली समेत आसपास के 45 छात्र-छात्राओं ने जेइइ एडवांस में सफलता पाई है. सफल छात्र-छात्राओं को बुनकर नेता गोपाल पटवा व सामाजिक कार्यकर्ता दुखन पटवा, प्रेम नारायण पटवा ने बधाई दी.

गया. जेइइ एडवांस का रिजल्ट आते मानपुर का पटवाटोली रविवार को झूम उठा. सूती वस्त्र उद्योग के लिए मशहूर इस इलाके में आइआइटियन की एक पीढ़ी तैयार हो रही है. यहां के शिवचरण लेन के रहने वाले बुनकर मजदूर परिवार के गुलशन कुमार ने ऑल ओवर इंडिया जनरल रैंक 122वां एवं ओबीसी (कैटेगरी) में 20वां स्थान पाकर बड़ी सफलता हासिल की है.

आर्थिक रूप से कमजोर है गुलशन का परिवार

गुलशन की प्रारंभिक शिक्षा मानपुर के ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से शुरू हुई. इसके बाद नयी दिल्ली में तैयारी कर राज्य का नाम रोशन किया. उसके माता-पिता आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. गुलशन के पिता तुलसी प्रसाद बुन कर मजदूर है और उसकी माता गंगा देवी गृहिणी है. गुलशन के पिता ने बताया कि बचपन से ही मेरा बेटा पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि का है. उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा गुलशन दूसरा बेटा तेजस कुमार व छोटा बेटा तनिष्क कुमार है. गुलशन की प्रारंभिक शिक्षा पॉलिटेक्निक इंग्लिश स्कूल मानपुर से हुई. इसमें सीबीएसइ 10वीं बोर्ड में 86 प्रतिशत व ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर 96.4 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ था. उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने से पहले परिवार के साथ बेटे के पास दिल्ली आ गये हैं.

तंगहाली और गरीबी के बीच बच्चे रच रहे इतिहास

मानपुर पटवाटोली शिवचरण लेन के रहनेवाले बुनकर मजदूर के बेटे शाहुल कुमार ने जेइइ एडवांस 2023 में ऑल ओवर इंडिया जनरल रैंक 18969 व ओबीसी कैटेगरी में 4831 रैंक प्राप्त किया है. सफल छात्र शाहुल के पिता चूड़ामणि प्रसाद वस्त्र उद्योग कारखाने में मजदूरी व माता तिलेश्वरी देवी भी मजदूरी कर बच्चों का भर-पोषण करते हैं. सफल छात्र ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा मानपुर के प्राइवेट पॉलिटेक्निक इंग्लिश स्कूल से प्रारंभ की इसके बाद हंसराज पब्लिक स्कूल गया से 10वीं बोर्ड में 86 प्रतिशत व ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मानपुर में 12वीं की परीक्षा देकर 86 प्रतिशत अंक लाकर सफल रहा.

शाहुल ने मामा व नाना के मार्गदर्शन में की पढ़ाई 

शाहुल कुमार ने बताया कि गरीबी और तंगहाली के बीच मामा व नाना के मार्गदर्शन पर घर पर ही छह से आठ घंटे पढ़ाई कर आज सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि गया शहर के एक कोचिंग संस्थान से भी पढ़ाई में मदद ली. बच्चे की सफलता पर माता-पिता खुशी से झूम रहे हैं. आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि 180 स्क्वायर फीट के मकान में पांच लोग रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं.

Also Read: JEE Advanced : लखीसराय का गौरव बिहार टॉपर, पटना का विवस्वान सेकेंड और गया का गुलशन बना थर्ड टॉपर
करण वर्मा को मिला 4698वां रैंक 

इधर अबगिला देवी स्थान के रहने वाले करण वर्मा (पिता शीतल वर्मा एवं माता पूनम देवी) ने सफलता प्राप्त कर मान-सम्मान बढ़ाया है. करण वर्मा का ऑल ओवर इंडिया जनरल रैंक में 4698 व ओबीसी में 901 रैंक प्राप्त हुआ. प्रारंभिक शिक्षा बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत व 12वीं में 89 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की. सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को बता रही है.

पटवाटोली समेत आसपास के 45 छात्र-छात्राएं सफल

पटवाटोली में पिछले तीन दशकों से इंजीनियर बन कर देश विदेश में सेवा दे रहे हैं. इस बार गुलशन कुमार के अलावा मानपुर के पप्पू कुमार का बेटा चैतन्य कुमार (एआईआर रैंक 3046) व ओबीसी 539, रमेश कुमार का बेटा सन्या प्रकाश (एआईआर रैंक 6543) व ओबीसी 1367, तपन कुमार का पुत्र हिमांशु कुमार (एआईआर 62 62) व ओबीसी 1250 वां रैंक प्राप्त किया है. इसके अलावा छात्र अनुराग किशोर को ऑल ओवर इंडिया रैंक 11424 व ओबीसी 2669, शिवा कुमार को ऑल ओवर इंडिया रैंक 18463 व ओबीसी 4217, अंचला भारती को ऑल ओवर इंडिया 25250 रैंक व ओबीसी 6700 रैन मिला है.

Also Read: NEET के बाद JEE Advanced में दरभंगा की अक्षरा का कमाल, गुवाहाटी जोन में लड़कियों में बनीं टॉपर

रतन दीप प्रसाद को ऑल ओवर इंडिया 209585 व ओबीसी 5420, तन्मय किशोर ऑल ओवर इंडिया रैंक 23771 ओबीसी 6234, पंकज कुमार को ऑल ओवर इंडिया 26182 व ओबीसी 5980, कशिश कुमारी को ऑल ओवर इंडिया 25550 ओबीसी 6791, सागर राज को ऑल ओवर इंडिया 24300 सत्रह ओबीसी 6409, राजू कुमार को ऑल ओवर इंडिया रैंक 22698 ओबीसी 5037, निशांत कुमार को ओबीसी 7979 व एससी 1247, अंकित राज को ऑल ओवर इंडिया 2987 ओबीसी 530 रैंक प्राप्त किया. इधर, कंचन कुमारी ऑल ओवर इंडिया 22800 ओबीसी 5870,

माहिका कुमार जनरल 4074, कमलेश कुमार जनरल 5204, रवि कुमार ओबीसी कैटेगरी 876, आलोक कुमार ओबीसी कैटेगरी 2356, तुषार ओबीसी कैटेगरी 3456, आलोक कुमार ओबीसी कैटेगरी 3558, नीतीश कुमार ओबीसी कैटेगरी 5040, खुशी कुमारी ओबीसी कैटेगरी 6729, सौरभ कुमार ओबीसी कैटेगरी 7994, आशीष कुमार ओबीसी कैटेगरी 8200, नीतीश एससी कैटेगरी 493, करण वर्मा जनरल 4698 ओबीसी 501, शुभम राज जनरल रैंक ऑल ओवर इंडिया 7131, हर्ष कुमार जनरल रैंक 8487 ओबीसी 1891,

गौतम कुमार ऑल ओवर इंडिया जनरल रैंक 12316, शोभित सिंह जनरल रैंक 14058, शाहुल कुमार ऑल ओवर इंडिया 18969 व ओबीसी 4831, राजकुमार ऑल ओवर इंडिया रैंक जनरल 208051 ओबीसी 5380, अंशिका कुमारी जनरल रैंक 210 86, आशा कुमारी जनरल रैंक 22224 ओबीसी 5784, शिवम कुमार जनरल 22621 ओबीसी 5892, शुभम कुमार जनरल रैंक 22928 व ओबीसी 5979,

मनीष कुमार जनरल रैंक ऑल ओवर इंडिया 23483, अमन कुमार जनरल रैंक 24770 ओबीसी 6556, खुशी कुमारी जनरल 33342 ओबीसी 6729, सौम्या गुप्ता जनरल रैंक 25374 ओबीसी 6743, अंशिका कुमारी जनरल रैंक 26 022 ओबीसी 6934, कृष कुमार जनरल रैंक 4475 ओबीसी 852 प्राप्त कर मानपुर का मान सम्मान बढ़ाया. सफल छात्र-छात्राओं को बुनकर नेता गोपाल पटवा व सामाजिक कार्यकर्ता दुखन पटवा, प्रेम नारायण पटवा ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें