29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET के बाद JEE Advanced में दरभंगा की अक्षरा का कमाल, गुवाहाटी जोन में लड़कियों में बनीं टॉपर

प्रथम बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली अक्षरा ने एक साथ बोर्ड की तैयारी तो की ही. उसके साथ नीट के लिए जीव विज्ञान और जेइइ के लिए गणित सभी विषयों के बीच समन्वय बनाकर अध्ययन करने का अद्भुत नुस्खा अपने कनीय सहपाठियों को दिया

जेइइ एडवांस्ड 2023 के रिजल्ट में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा और दरभंगा के सदर प्रखंड के गौसा घाट मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश साह की पुत्री अक्षरा की दोहरी उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अक्षरा का प्रदर्शन कई अर्थों में यादगार रहा. उसने प्रथम प्रयास में ही नीट और जेइइ एडवांस्ड में सफलता प्राप्त किया और जेइइ एडवांस्ड में गुवाहाटी जोन में लड़कियों में टॉपर बनी है. अक्षरा का सीआरएल रैंक 1238 है.

बोर्ड के साथ की जेइइ और नीट की तैयारी 

प्रथम बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली अक्षरा ने एक साथ बोर्ड की तैयारी तो की ही. उसके साथ नीट के लिए जीव विज्ञान और जेइइ के लिए गणित सभी विषयों के बीच समन्वय बनाकर अध्ययन करने का अद्भुत नुस्खा अपने कनीय सहपाठियों को दिया. अक्षरा ने कहा कि उसने किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया.

12 वीं में भी जिले के टॉपरों की लिस्ट में शामिल 

राजकुमारगंज वासी रमेश साह और गृहणी माता विजेता कुमारी की पुत्री अक्षरा लगातार डीएवी पब्लिक स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थान की छात्रा रही. अक्षरा ने यह स्वीकार किया कि कुछ विषयों में तैयारी के लिए उसने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा अवश्य लिया था. इसमें भी वही चैप्टर पढ़ती थी जो स्वाध्याय के समय कभी-कभी समझ में नहीं आते थे. अक्षरा को प्राथमिक कक्षा से ही किसी विषय के प्रति न कोई लगाव था न कोई अलगाव था. यही कारण रहा कि उसने गणित और जीव विज्ञान दोनों को समान रूप से समय दिया. एक समान रुचि से पढ़ना आरंभ किया. जब विषय की समझ आने लगती है तो उसे पढ़ने में भी आनंद मिलता है ,यही हाल अक्षरा का हुआ. उसे भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान के साथ गणित में भी इतनी महारत हासिल होती गयी की 12वीं बोर्ड में भी जिले के टॉपरों की लिस्ट में उसका नाम शामिल हो गया.

Also Read: JEE Advanced : लखीसराय का गौरव बिहार टॉपर, पटना का विवस्वान सेकेंड और गया का गुलशन बना थर्ड टॉपर
नीट में मिले थे 610 नंबर 

अक्षरा ने नीट में भी शानदार 610 अंक प्राप्त कर पहले ही अपने लिए डॉक्टर बनने का मार्ग प्रशस्त कर लिया था, लेकिन अब जेइइ एडवांस्ड में गुवाहाटी जोन में टॉप करने के बाद उसकी सोच बदल रही है. उसने कहा कि बेहतर यह होगा कि मैं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही चली जाऊं. अपनी छात्रा की सफलता से गदगद डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्निग्धा स्मृति और शिक्षकों ने भी उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें